‘लालू यादव के बच्चों का भविष्य संवारने के चक्कर में आप…’, JDU ने पोस्टर के जरिये RJD पर बोला बड़ा हमला

JDU- RJD Poster War: बिहार के दो प्रमुख दलों के बीच जमकर पोस्टर वार चल रहा है. शनिवार को सत्ताधारी दल जदयू ने एक पोस्टर के माध्यम से राजद प्रमुख लालू यादव के परिवार पर तीखा हमला बोला है.

By Paritosh Shahi | February 22, 2025 7:47 PM
an image

JDU- RJD Poster War: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होगा. सभी पार्टियों ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. शनिवार को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने एक पोस्टर जारी किया जिसमें लालू यादव को जंगलराज का सूत्रधार बताया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से जदयू ने बिहार की जनता को सचेत किया है. पोस्टर में लिखा है, “जंगलराज के सूत्रधार लालू यादव के बच्चों का भविष्य संवारने के चक्कर में आप अपने बच्चों का भविष्य दांव में न लगाएं.. याद रखिए..”

केंद्रीय मंत्री बोले- लालू राज कभी नहीं आने वाला

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के 2025 में महागठबंधन की सरकार बनने के दावे को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में अब कभी ‘लालू राज’ नहीं आने वाला है, जनता सचेत है. गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के सरकार बनाने के दावे पर कहा, “अपने मन से पुआ पकाने से तेजस्वी यादव को कौन रोकेगा. अपने मन से सरकार बनाना हो तो बना लें. सरकार बनाएगी जनता और जनता को मालूम है कि राज्य में बिहार में फिर से लालू राज नहीं आने वाला है. जनता सचेत है.”

तेज प्रताप बोले- तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं

तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता मूड बना चुकी है. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. ललन सिंह ने जो सपना पाल रखा है, वह बहुत जल्दी फेल होने वाला है. तेज प्रताप यादव ने ललन सिंह के बयान को नकारते हुए यह स्पष्ट किया कि बिहार की जनता राजद के नेतृत्व में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.

दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार सरकार को लगातार घेर रहे हैं. वह लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्राइम बुलेटिन पोस्ट कर रहे हैं. इसी पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि तेजस्वी यादव को अपराध की परिभाषा नहीं पता है.

इसे भी पढ़ें: मगध प्रमंडल के 5 जिलों के लिए ऐतिहासिक साबित हुई प्रगति यात्रा, CM Nitish ने दी 2500 करोड़ से ज्यादा की सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version