पंचायतों में आठ जुलाई को साइकिल रैली निकालेगा जदयू

राज्यव्यापी ‘मतदाता पुनरीक्षण अभियान’ के बारे में आमलोगों को जागरूक करने के लिए जदयू आठ जुलाई को प्रत्येक पंचायत में साइकिल रैली निकालेगा.

By RAKESH RANJAN | July 5, 2025 1:15 AM
feature

जदयू मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बारे में जनता को जागरूक करेगा संवाददाता, पटना राज्यव्यापी ‘मतदाता पुनरीक्षण अभियान’ के बारे में आमलोगों को जागरूक करने के लिए जदयू आठ जुलाई को प्रत्येक पंचायत में साइकिल रैली निकालेगा. इसके साथ ही, गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से पात्र मतदाताओं को चिह्नित किया जायेगा. उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जायेगी और फाॅर्म भरवाने से लेकर नाम जुड़वाने तक हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसमें वर्चुअल माध्यम से जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और बीएलए-01 प्रमुख रूप से शामिल हुए. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि जो मतदाता नौकरी या शिक्षा के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उन्हें चिह्नित कर अभियान की जानकारी देना और प्रक्रिया में शामिल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. हमारा आधार वोट अधिकतर ग्रामीण इलाकों में है, इसलिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी सजगता, सक्रियता और गंभीरता के साथ इस मुहिम से जुड़ना होगा. एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2010 से भी बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा और इस अभियान को उसके लक्ष्य तक पहुंचाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ अभियान की सफलता में बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बीएलए और बीएलओ के बीच समन्वय और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार जनजागरूकता फैलाने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता जानकारी के अभाव में इस प्रक्रिया से वंचित नहीं रह जाये. इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान एक नियमित प्रक्रिया है. उन्होंने सभी साथियों से सक्रिय रूप से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. बैठक में विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए सभी साथियों को एकजुट होकर काम करना है. वहीं, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से पात्र मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना होगा. यह अभियान चुनाव से पूर्व घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित करने, उनका विश्वास जीतने और सरकार की उपलब्धियों को सीधे साझा करने का एक सुनहरा अवसर भी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version