जदयू मीडिया सेल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न संवाददाता, पटना जदयू मीडिया सेल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को सोशल मीडिया की भूमिका बेहतर करने पर जोर दिया गया. जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोशल मीडिया को आगामी चुनावों का सबसे सशक्त मंच बताते हुए उन्होंने इसके माध्यम से पार्टी की अपेक्षाओं को स्पष्ट रूप से रखने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि ‘2025 में 225 – फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करने में मीडिया सेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक होगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवं आधुनिक संचार माध्यमों के प्रभावी उपयोग द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास उपलब्धियों को व्यापक रूप से जनसामान्य तक पहुंचाना मीडिया सेल की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पूर्ण निष्ठा, समर्पण और तकनीकी दक्षता के साथ पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों को जनमानस तक पहुंचाएं. इस दौरान विधान परिषद के उपनेता ललन सर्राफ ने कहा कि बीते दो दशकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल, दूरदर्शी एवं समावेशी नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मीडिया सेल अध्यक्ष मनीष मंडल ने की. इसमें प्रदेश और जिलास्तरीय समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति रही. इस अवसर पर सभी जिलाध्यक्षों को मनोनयन पत्र भी प्रदान किये गये. इस दौरान विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं वरीय नेता अनिल कुमार उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें