जेइइ एडवांस्ड : स्टूडेंट्स की रेस्पोंस शीट जारी, आंसर-की 26 को, रिजल्ट दो जून को

आइआइटी कानपुर की ओर से जेइइ एडवांस्ड 2025 की स्टूडेंट्स रिस्पॉन्स शीट गुरुवार को जारी कर दी गयी है. परीक्षा 18 मई को दो पालियों में हुई थी

By ANURAG PRADHAN | May 22, 2025 8:36 PM
an image

-75 प्रतिशत पात्रता पूरी नहीं होने पर भी ये हैं विकल्पसंवाददाता, पटना

75 प्रतिशत पात्रता पूरी नहीं होने पर भी ये हैं विकल्प

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों के बाद बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेंट्स सामने आ रहे हैं, जिनकी बोर्ड पात्रता पूरी नहीं हो रही है. 75 प्रतिशत प्राप्तांक नहीं आये हैं या टॉप-20 पर्सेन्टाइल स्कोर में शामिल नहीं होने के बावजूद भी जेइइ मेन एवं एडवांस्ड के आधार पर देश के विख्यात इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश संभव है. जेइइ मेन के आधार पर ट्रिपलआइटी दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, डीटीयू, एनएसयूटी, एलएनएमआइटी, जेपी नोएडा, थापर, निरमा, एमआइटी पुणे, पीडीपीयू जैसे शीर्ष रैंकिंग संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है. इसी प्रकार जेइइ एडवांस्ड के आधार पर राजीव गांधी पेट्रोलियम, आइएपीइ विशाखापट्टनम केंद्रीय संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है. उपरोक्त संस्थानों में प्रवेश के लिए बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत से बहुत कम है. ऐसे में स्टूडेंट्स को उपरोक्त संस्थानों की वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए निरंतर अवलोकन करते रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version