जेइइ एडवांस्ड : अभ्यर्थी बोले-पहला पेपर रहा सरल, दूसरे को हल करने में लगा समय

देश के 23 आइआइटी में एडमिशन के लिए रविवार को जेइइ एडवांस्ड का दो पालियों में आयोजन हुआ.

By ANURAG PRADHAN | May 18, 2025 7:48 PM
an image

संवाददाता, पटना

सेकेंड पेपर रहा लेंदी:

पेपर पैटर्न पेपर-1

पेपर पैटर्न पेपर-2

पेपर-2 सेक्शन 1 में सिंगल च्वाइस के चार सवाल थे, जिनमें अंक प्लस 3 और -1 थे. वहीं सेक्शन 2 में मल्टीपल च्वाइस के चार सवाल थे जिनमें अंक प्लस 4 और माइनस 2 थे, सेक्शन 3 में इंटीजर टाइप 8 सवाल थे जो कि नो नेगेटिव थे. इनमें प्रत्येक सवाल के पूर्णांक 4 थे.

मैथ और फिजिक्स ने फंसाया

एग्जाम दे कर निकलने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि टेस्ट में अधिकांश प्रश्न आसान थे. लेकिन मैथ के सवाल और फिजिक्स के सवाल ने उलझा कर रख दिया. मैथ के सवाल काफी लेंदी थे, तो फिजिक्स के सवाल थोड़े कठिन थे. वहीं कुछ परीक्षार्थियों को केमिस्ट्री के सवाल आसान लगे. वैसे परीक्षा देकर निकलने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए मैथ और फिजिक्स के सवाल ज्यादा कठिन लगे. कुछ ने केमिस्ट्री के सवाल को भी कठिन बताया. आइओएन डिजिटल जोन से एग्जाम देकर निकलने वाले अनुपम ने कहा कि मैथ व फिजिक्स के सवाल टाइम टेकिंग थे. न्यूमेरिकल सवाल ने परेशान किया. ओवरऑल प्रश्न बेहतर थे. केमिस्ट्री कैलकुलेटिव रही

रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 22 मई शाम पांच बजे जारी की जायेगी

:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version