जेइइ मेन सेशन-2 के दो, तीन और चार अप्रैल को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन सेशन-2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

By AJAY KUMAR | March 31, 2025 12:43 AM

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन सेशन-2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एनटीए ने वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर हॉल टिकट का लिंक उपलब्ध कराया है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलनोड कर सकते हैं. फिलहाल दो, तीन और चार अप्रैल को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उपलब्ध हुए हैं. बाकी तिथियों के लिए जल्द ही एनटीए एडमिट कार्ड जारी करेगी. एनटीए की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन अप्रैल सेशन 2025 परीक्षा का आयोजन दो से नौ अप्रैल तक किया जायेगा. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार दो, तीन, चार और सात अप्रैल को पेपर 1 आयोजन किया जायेगा. इन तिथियों में होने वाली परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. इसके तहत पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक करायी जायेगी. वहीं, नौ अप्रैल को 2ए और बी की परीक्षा होगी, जो सिंगल शिफ्ट में होगी. जेइइ मेन सेशन-2 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड तो ले ही जाना है, साथ ही दो कलर पासपोर्ट साइज फोटो और एक कोई भी पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आइडी कार्ड) भी ले जाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article