संवाददाता,पटना बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने नकली दवा मामले में दोषी पाये गये बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त करने की सख्त मांग की. उन्होंने कहा कि यह मामला केवल कानूनी नहीं बल्कि नैतिक, मानवीय और सार्वजनिक स्वास्थ्य का है. सुप्रिया ने बताया कि जीवेश मिश्रा अल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, कंपनी द्वारा सप्लाइ की गयी सिप्रोलाइन-500 एमजी का टैबलेट नकली और मिलावटी पायी गयी. राजस्थान की अदालत ने चार जून को उन्हें और आठ अन्य आरोपितों को दोषी ठहराया, लेकिन जेल की बजाय प्रोबेशन ऑफेंडर्स एक्ट के तहत राहत दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें