Jeevika Didi: Jeevika Didi: बढ़ गई जीविका दीदीयों की जिम्मेदारी, अब ब्लॉक में करना होगा ये काम

Jeevika Didi: बिहार सरकार ने जीविका दीदियों को एक और जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है. सरकार ने इनका काम और बढ़ा दिया है. अब इनको प्रखंड और अंचल कार्यालयों की सफाई का काम भी सौंपा गया है. इस पहल के तहत सरकार लगभग 34 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

By Rani | May 19, 2025 1:47 PM
feature

Jeevika Didi: जीविका दीदीयों का काम अब बढ़ गया है. सचिवालय से लेकर सरकारी अस्पतालों एवं प्रखंड कार्यालयों में कैंटीन चलाने के साथ-साथ अब जीविका दीदियां अंचल एवं प्रखंड कार्यालय परिसर की सफाई का जिम्मा भी उठाएंगी. ग्रामीण विकास विभाग ने बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) से संपोषित सामुदायिक संगठनों के माध्यम से कराने की पहल की है. सरकार 534 प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों की सफाई कार्य में लगभग 34 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च करेगी. जानकारी मिली है कि लगभग तीन हजार महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा.

प्रतिमाह 10 से 12 हजार रुपये सैलरी देने का आकलन

सफाई कार्य करने वाली जीविका दीदियों को हर महीने 10 से 12 हजार रुपये पगार देने का आकलन किया गया है. वर्तमान में जीविका दीदियां सरकारी अस्तालों की सफाई, लांड्री एवं कैंटीन का काम संभाल रही हैं. इसके अतिरिक्त जीविका दीदियां अब प्रखंड कार्यालयों में सफाई का काम संभालेंगी. सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, ताकि प्रखंड कार्यालयों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके. यह निर्णय जीविका दीदियों के सशक्तीकरण और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इसे लेकर प्रशासन द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों की मापी कराके क्षेत्रफल का ब्योरा मांगा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहली बार हो रही यह व्यवस्था

बता दें कि वर्तमान में प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों की साफ सफाई निजी स्तर से कराई जाती है. इससे कई तरह की परेशानियां सामने आती थीं. हालांकि, सफाई के मद में कुछ पैसा भी सरकार स्तर से प्रखंडों को महीने के हिसाब से दिया जाता था. इधर, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के सचिव लोकेश कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जीविका समूह को दिया जा रहा है. गौरतलब है कि यह व्यवस्था पहली बार सरकार स्तर से लागू कराने की तैयारी है. इसका असर प्रखंड समेत अंचल कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों के कार्यक्षमता पर भी अनुकूल पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: ‘8 महीने से न खाना मिल रहा, न सैलरी’, सऊदी अरब में फंसे यूपी-बिहार के मजदूरों का दर्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version