मसौढ़ी. पुनपुन के केवड़ा थाना स्थित निर्माणचक गांव के चन्द्रशेखर सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने कमरे में रखा चार हजार नकदी व आभूषण के अलावा कीमती कपड़े को लेकर फरार हो गये. बता दें कि चन्द्र शेखर सिंह सपरिवार विगत तीन वर्षों से झारखंड के जमशेदपुर में रहते हैं. कभी कभार अपने गांव आते-जाते हैं. पिछली बार बीते तीन माह पूर्व वे अपने घर आये थे. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कब ताला तोड़कर सामान लेकर चले गये है, जिसकी जानकारी हमें नहीं है. इधर घर का अंबाला टूटा देख आसपास के लोगों ने जब इसकी खबर उन्हें दी तो वे सोमवार की सुबह जमशेदपुर से घर पहुंचे और कमरे में रखा बक्सा टूटा पाया और उसमें रखा सामान गायब पाया. इसके बाद उन्होंने केवडा थाना पहुंच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
संबंधित खबर
और खबरें