Home Badi Khabar Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर सोना-चांदी की दुकानें,भागलपुर के बाद अब आरा में बड़ी वारदात

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर सोना-चांदी की दुकानें,भागलपुर के बाद अब आरा में बड़ी वारदात

0
Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर सोना-चांदी की दुकानें,भागलपुर के बाद अब आरा में बड़ी वारदात

बिहार में इन दिनों लूटेरों का टारगेट सोना-चांदी का दुकान बना हुआ है. आरा शहर के बेहद व्यस्त इलाके में सोमवार देर शाम अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. हथियार के बल पर दो आभूषण दुकानों में लूटपाट किया गया. अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गये हैं ये इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिना किसी डर के 5 मिनट से अधिक समय लेकर इस लूट को अंजाम दिया गया.

आरा में लूट की ये घटना शहर के अति व्यस्त इलाका नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के पास की है. हथियारबंद अपराधियों ने दो दुकानों में घुस कर लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के गहने व एक दुकान से 90 हजार नकदी लूट लिये. दुकानदार ने विरोध करने का प्रयास किया, तो हथियार दिखाकर उन्हें चुप करा दिया गया और लूट के बाद अपराधी फरार हो गये.

Also Read: केंद्र सरकार की नयी पहल से बिहार में चार जातियों को मिलेगा लाभ! अति पिछड़ा में शामिल होना होगा आसान

दुकान के लॉकर को भी खुलवाकर अपराधियों ने सारा गहना बटोर लिया. वहीं सीसीटीवी फुटेज की जब जांच की गयी तो पता चला कि दोनों दुकानों में घुस कर लूटपाट करनेवाले अपराधियों की संख्या सिर्फ पांच ही नहीं थी, बल्कि उनके तीन साथी बाहर भी खड़े थे.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है कि 18-20 वर्ष के उम्र के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की संख्या पांच है, लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद तीन बाहर खड़े नजर आये. सभी अपने मुंह पर मास्क लगाये हुए थे. और सभी नाकाबपोश थे. लगभग 6:45 मिनट पर अपराधियों ने दुकान के अंदर जाकर लूटपाट किये. इसी क्रम में अपराधियों ने दोनों दुकानों को निशाना बनाया.

बता दें कि हाल में ही भागलपुर में भी ठीक ऐसी ही एक लूट हुई है. जिसमें हथियारबंद अपराधियों ने जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बेहद करीब एक ज्वैलरी शॉप में लूट को अंजाम दिया था. वहां भी आरा की घटना के जैसे ही बेखौफ होकर लूट मचाया गया और दुकानदार को पीटा गया था. अपराधी फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version