मोकामा. गुरुवार की देर रात पंचमहला थाना क्षेत्र अंतर्गत हेमजा में चोरों ने एक घर से करीब दस लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण और नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित रामपुर डुमरा पंचायत के वार्ड संख्या दस हेमजा निवासी रविन्द्र सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात वह सपरिवार घर में सो रहे थे. उन्होंने बताया कि उनके घर में कुल आठ कमरे हैं, तीन कमरों में लोग दरवाजा बंद कर सो रहे थे और वो खुद छत पर सो रहे थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात चोर छत की ओर से घर में दाखिल हुए और तीन कमरों में, जिसमें कोई नहीं था, पेटी, बक्सा को खंगाल लिया और चोरी करके चलते बने. रात करीब तीन बजे जब उनकी नींद खुली और वो नीचे गये तो देखा की पेटी, बक्से का सारा सामान जमीन पर बिखरा है. उन्होंने तत्काल घर में सबों को उठाया और पुलिस को चोरी की सूचना दी. कन्हैया कुमार ने बताया कि चोरों ने करीब दस भर स्वर्ण आभूषण, 75 हजार रुपये नकद और खेत के कागज की चोरी कर लिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. करीब दस दिन पूर्व ही मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया था.
संबंधित खबर
और खबरें