झारखंड विधानसभा चुनाव: जदयू ने जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय और तमार से राजा पीटर को बनाया अपना प्रत्याशी

Jharkhand-assembly-election-2024 झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को 66 पर भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.

By RajeshKumar Ojha | October 20, 2024 6:42 PM
an image

Jharkhand-assembly-election-2024 झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन की तरफ से जदयू ने अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय और तमार से राजा पीटर उम्मीदवार बनाये गये हैं. यह जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने रविवार को दी. उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी का आधार हमेशा रहा है.

पार्टी के दोनों चयनित उम्मीदवार पहले भी झारखंड में विधायक और मंत्री रहे हैं. क्या जदयू को इसके अलावा भी सीट मिलेगी? इस सवाल के जवाब में संजय कुमार झा ने कहा कि हमलोगों ने एनडीए के शीर्ष नेताओं से आग्रह किया है, फिलहाल दो सीट हैं और दोनाें सीटों पर हमारे उम्मीदवार तय हैं. कुछ अन्य सीट जदयू को मिलनी चाहिये.इसके साथ ही जदयू नेताओं ने साफ कर दिया है कि पार्टी एनडीए गठबंधन में झारखंड चुनाव लड़ेगी.

इसे लेकर पार्टी की तरफ से 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव एनडीए गठबंधन के शीर्ष नेताओं को दिया था. इसमें से फिलहाल केवल दो सीट ही पार्टी की झोली में आई है. गौरतलब है कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शनिवार को 66 पर भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version