झारखंड चुनाव से पहले आरजेडी में बवाल, जानिए रांची से पटना राबड़ी आवास क्यों पहुंचे कार्यकर्ता
रांची से आये आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राबड़ी के सामने प्रदर्शन करते हुए झारखंड के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया.
By RajeshKumar Ojha | August 12, 2024 6:28 PM
झारखंड में विधान सभा चुनाव के करीब आने के साथ ही सियासी हलचलें तेज हो गई है. इसकी एक बानगी सोमवार को पटना में देखने को मिली. रांची से आये कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राबड़ी आवास के सामने हंगामा किया. झारखंड के आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव पर इन लोगों ने पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया.
प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पार्टी आला कमान प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल पद से हटाकर नए व्यक्ति को इसकी जिम्मेवारी दे. उनका आरोप था कि संजय यादव पार्टी को डूबाने पर तुले हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि झारखंड चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने कहा, 22 सीटों पर तैयारी कर रखी है. यह वह 22 सीट हैं, जो आरजेडी झारखंड के अंदर जीत सकती है. लेकिन जो हालात झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने बना रखा है ऐसे में एक सीट भी जीत पाना मुश्किल है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.