रांची को कराची बनाने में लगे हैं हेमंत सोरेन, वोटिंग से पहले झामुमो पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला

Jharkhand Election: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड की जनता से अपील की है कि वो नौजवानों के भविष्य और अपनी बहू-बेटी की इज्जत को ध्यान में रखकर ही वोट करें.

By Ashish Jha | November 19, 2024 12:08 PM
an image

Jharkhand Election: पटना. झारखंड में कल होने वाले दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला किया है. मंगलवार को पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने रांची को कराची बनाने की शुरुआत कर दी है. उन्होंने झारखंड की जनता से अपील की है कि वो नौजवानों के भविष्य और अपनी बहू-बेटी की इज्जत को ध्यान में रखकर ही वोट करें.

नफरत नहीं फैलाते हिंदू धर्मगुरु

गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर बुर्का पहन के कोई महिला वोट करने जा रही है, तो निश्चित तौर पर यह आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि चुनावकर्मियों को यह आदेश है कि ऐसी महिलाओं का बुर्का खोलकर देखें और अगर कोई विरोध करता है, तो उसपर कार्रवाई करें. एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत फैलाते हैं, हिंदू धर्मगुरु नफरत नहीं फैलाते. लोगों को मुस्लिम धर्मगुरु का भाषण सुनना चाहिए कि वह किस तरीके से नफरत फैला रहे हैं.

कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की

गिरिराज ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि खरगे राष्ट्रीय पार्टी के नेता हैं, उन्होंने किस आधार पर कर दिया कि आरएसएस बीजेपी नफरत फैलती है. उन्होंने कांग्रेस में बड़ा आरोप लगाया है कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने तुष्टिकरण किया है और हिंदू-मुसलमान किया है. बिहार के बक्सर और पूर्वी चंपारण में धर्मांतरण के हो रहे प्रयास पर गिरिराज सिंह ने कहा कि देख लीजिए किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है. इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी, कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी. सब देख रहे हैं कि लखीसराय, बक्सर और मोतिहारी में किस तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version