Jharkhand Politics: जदयू झारखंड में एनडीए गठबंधन में लड़ेगा विधानसभा चुनाव…

Jharkhand Politics जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर जदयू लड़ेगा.

By RajeshKumar Ojha | August 1, 2024 7:29 AM
an image

Jharkhand Politics पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर जदयू लड़ेगा. इस मामले में एनडीए के शीर्ष नेता मिल-बैठकर यह निर्णय लेंगे कितने सीटों पर कौन-कौन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे. रणनीति तय होने और फाइनल बातचीत के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

चुनाव लड़कर झारखंड में भी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजूद रहे. सभी मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.


कोचिंग संस्थानों की जांच के निर्देश
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की गहन जांच के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. पत्रकारों के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार सजग और गंभीर है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के राजेन्द्र नगर में तीन छात्रों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त जताया.

”आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार रखेगी अपना पक्ष”

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर अपना पक्ष रखेगी. साथ ही इसे लेकर अपने सभी आधारों को भी पेश करेगी. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार सरकार के पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा कि जातीय गणना और आरक्षण में बढ़ोतरी का आइडिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का था और बिहार की जनता इस सत्य से अवगत है. इस मौके पर संजय वर्मा, अरुण कुमार सिंह, लोकप्रकाश सिंह और प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version