दीपावली में झारखंड, यूपी और बंगाल से आने वाले वाहनों की निगरानी पढ़िए क्यों बढ़ी?
परिवहन विभाग ने नवादा में झारखंड से आने वाले वाहनों की जांच बढ़ा दी है. यहां शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बड़ी खेप हमेशा पकड़ी जाती रही है.
By RajeshKumar Ojha | October 22, 2024 11:05 PM
परिवहन विभाग ने दीपावली तक यूपी, बंगाल और झारखंड से आने वाले वाहनों की निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है. विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है. पिछले दिनों विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में यहां वे ब्रिज लगाने का निर्णय लिया गया था. अब इसे कार्यान्वित किया जा रहा है जिसके बाद बार्डर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाने लगा है. अब इन्हीं सुविधाओं से दीपावली तक सभी गाड़ियों की जांच बढ़ेगी, ताकि शराब, ओवरस्पीड, ओवर लोडिंग गाड़ियों को पकड़ा जा सकें.
सभी चेकपोस्ट पर बढ़ेगी निगरानी, अधिकारियों की बढ़ेगी टीम
चेक पोस्ट पर लगने वाले इस वे ब्रिज के माध्यम से वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी. खासकर ओवरलोडेड वाहनों को पकड़ना आसान होगा. इस समय झारखंड से बड़ी संख्या में वाहन आते हैं, जो प्रारंभिक जांच के बाद चेक पोस्ट से निकल जाता है. ऐसे में ओवरलोडेड वाहनों की समुचित जांच नहीं हो पाती है.
इसका लाभ असामाजिक तत्व उठा लिया करते हैं.शराबबंदी के बाद भी राज्य में इन्हीं बार्डर इलाकों से शराब का अवैध कारोबार करते है. विभाग ने सभी बार्डर पर अधिकारियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही, चलंत टीम बनाकर भी गाड़ियों की जांच के लिए अधिकारियों की डयूटी बांटी जायेगी.
नवादा का रजौली बेहद संवेदनशील चेकपोस्ट
नवादा का रजौली बेहद संवेदनशील चेकपोस्ट है. यहां से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. खास कर झारखंड से आने-जाने का यह महत्वपूर्ण रास्ता है. स्टोन च्पिस समेत कई सामग्री वाहनों से झारखंड से आते हैं. इसमें कई वाहन अवैध भी होते हैं.
यहां शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बड़ी खेप हमेशा पकड़ी जाती रही है.ऐसे में यहां वे ब्रिज लगाना बेहद आवश्यक था. इससे अवैध परिचालन पर रोक लगायी जा सकेगी. अवैध परिचालन वाले वाहनों पर दंड करना आसान होगा. साथ ही उनसे जुर्माना वसूलना संभव हो सकेगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.