झारखंड की महिला यूट्यूबर ने पटना में की आत्महत्या, शादी के तीन महीने बाद सल्फास खा कर दी जान

Bihar News: झारखंड की यूट्यूबर और नई नवेली दुल्हन आयशा ने पटना के फ्लैट में आत्महत्या कर ली. तीन महीने पहले हुई शादी के बाद वह अकेली रह रही थीं. सल्फास खाकर जान देने की घटना ने अकेलेपन और मानसिक तनाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

By Anshuman Parashar | June 12, 2025 8:23 AM
an image

Bihar News: सोशल मीडिया पर मुस्कानें बिखेरने वाली एक युवती की ज़िंदगी बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हो गई. झारखंड की रहने वाली आयशा, जिसने कुछ महीने पहले ही एक बिहार में रहने वाले युवक से शादी की थी, मंगलवार रात पटना के बेउर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में अपने किराए के फ्लैट में मृत पाई गईं.

तीन महीने पहले हुई थी शादी

22 वर्षीय आयशा की शादी तीन महीने पहले ऋषिकेश यादव से हुई थी जो बोकारो में नौकरी करते हैं. विवाह के बाद आयशा अकेली पटना में किराए के फ्लैट में रहकर यूट्यूब चैनल के लिए कंटेंट बनाती थीं. उन्होंने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली. बिहार के सामाजिक ढांचे में विवाह के बाद ससुराल में महिलाएं कैसे मानसिक रूप से अकेली पड़ जाती हैं यह मामला उसी का एक कड़वा उदाहरण बन गया है.

मोबाइल बंद हुआ तो टूट गई चुप्पी

मंगलवार रात 10 बजे से आयशा का मोबाइल बंद था। जब पति और रिश्तेदारों ने संपर्क की कोशिश की, तब शक गहराया. हसनपुरा स्थित फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. सूचना पर बेउर थाने की पुलिस और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे. दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर आयशा का शव मिला.

डायरी, मोबाइल और लैपटॉप जब्त, जांच में जुटी पटना पुलिस

पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल, डायरी और लैपटॉप जब्त किया है. FSL की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. पोस्टमार्टम एम्स, पटना में कराया जा रहा है. SDPO सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है.

Also Read: पटना एयरपोर्ट का सिस्टम फेल! इंटरनेट सेवा बंद होते ही नए टर्मिनल में मच गया हंगामा

पड़ोसियों ने कहा बहुत शांत और अकेली थीं

हसनपुरा के स्थानीय लोगों ने बताया कि आयशा ज्यादातर समय घर के अंदर ही रहती थीं. पड़ोसियों से कम ही बातचीत करती थीं. न कोई शोर, न कोई शिकायत बस एक चुप सी जिंदगी. इसी चुप्पी में शायद कोई घुटन भी थी, जो जानलेवा साबित हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version