जीतन राम मांझी के इफ्तार पार्टी में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, इस्लामिक टोपी पहनने से सम्राट चौधरी ने किया इंकार

Jitan Ram Manjhi Iftar Party रमजान के पाक महीने में आयोजित इस दावत-ए-इफ्तार में प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के रोजेदारों ने शिरकत की और सामूहिक इबादत के साथ रोजा खोला.

By RajeshKumar Ojha | March 25, 2025 10:05 PM
an image

Jitan Ram Manjhi Iftar Party केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की ओर से मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इफ्तार पार्टी का आयोजन बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन के आवास 12M स्ट्रैंड रोड, पर किया गया था. आवास पर दावत-ए-इफ्तार को लेकर भव्य आयोजन किया गया था. इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपस्थिति हुए.

सम्राट चौधरी इस्लामिक टोपी पहनने से किया इंकार

लघु जल संसाधन मंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार समेत सभी सीनियर नेता इस्लामिक टोपी पहने दिखे. लेकिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे पहनने से इंकार कर दिया. सम्राट चौधरी को जैसे ही हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक टोपी पहनाने का प्रयास किया उन्होंने इसे पहनने से इंकार कर दिया.

रमजान के पाक महीने में आयोजित इस दावत-ए-इफ्तार में प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के रोजेदारों ने शिरकत की और सामूहिक इबादत के साथ रोजा खोला. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी भी मौजूद रहे.

डॉ. संतोष कुमार सुमन ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और रमजान के इस पावन अवसर पर प्रदेश में भाईचारा, शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि दावत-ए-इफ्तार का उद्देश्य समाज में सौहार्द और एकता को बढ़ावा देना है. सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलना ही हमारी पार्टी की विचारधारा है.

मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए ये नेता

इस आयोजन में विभिन्न जिलों से आए मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और रोजेदारों ने नमाज अदा कर अमन और भाईचारे की दुआ मांगी. इस अवसर पर मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, महेश्वर हज़ारी, जमा खान, प्रेम कुमार, हरि सहनी, शीला मण्डल, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोम अध्यक्ष मदन चौधरी

हम के विधायक ज्योति मांझी, प्रफुल्ल मांझी, दीपा मांझी, पटना महापौर सीता साहू, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. हम के नेता देवेंद्र मांझी, राजेश पाण्डेय, श्याम सुन्दर शरण, राजन सिद्दीकी मोहम्मद कमालउद्दीन, कमाल परवेज़, फैज़ सिद्दीकी, शकील हाशमी, जाबिर अली, टुट्टू खान, अरशद परवेज,महाराजा खान, सेराज अली, राधेश्याम प्रसाद, गिरधारी सिंह, सौरभ कुमार, गीता पासवान, स्मिता सिन्हा

ये भी पढ़ें… Bihar Politics: कन्हैया IN, अखिलेश OUT और दलित को कमान, कांग्रेस में क्या चल रहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version