देश में हाल के वर्षों में कई शहरों एवं सड़कों के नाम बदले गए हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही राज पथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना और संरचना गुलामी का प्रतीक थी. अब इसका आर्किटैक्चर और आत्मा बदली है. अब नाम बदलने की इस कड़ी में जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है.
सेंट्रल विस्टा का नाम बदलने की मांग
बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगालवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के संसद से जुड़ी एक बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा की सेंट्रल विस्टा का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि यह गुलामी का प्रतीक लगता है.
जीतन राम मांझी ने किया ट्वीट
पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए लिखा है कि देश के वर्तमान हालात एवं जन भावना को देखते हुए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूं कि “सेंट्रल विस्टा” का नाम बदलकर “बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर परिसर” किया जाए. उन्होंने कहा की “सेंट्रल विस्टा” नाम गुलामी का प्रतीक लगता है जबकि “अंबेडकर” शब्द भारत के कण-कण में विराजमान है.
पिछले कुछ वर्षों में कई नाम बदले गए
देश में पिछले कुछ वर्षों में सड़कों, शहरों, रेलवे स्टेशन एवं कई संस्थानों के नाम बदले गए हैं. इसके साथ ही सरकार के कई विभाग एवं आयोग के नाम में भी बदलाव किया गया है. वहीं अब देश के नए संसद भवन को सेंट्रल विस्टा का नाम दिया गया है. जो की अंग्रेजी के शब्दों से बना हुआ है. इसका भारतीय नाम रखने के लिए कई लोगों ने मांग की थी. इसी में अब एक और नाम जीतन राम मांझी का भी जुड़ गया है.
Also Read: Weather Forecast : बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले दस दिन झमाझम बारिश और ठनके के आसार
नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
जीतन राम मांझी द्वारा भीम राम अंबेडकर के नाम पर संसद भवन का नाम करने की मांग को लेकर हालांकि अभी तक किसी तरह की कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब यह देखना है कि भाजपा नेता या मंत्री कब तक इस मांग पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देते हैं.