पटना. भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र कुमार को डीजी (पुलिस महानिदेशक) रैंक में प्रोन्नति दी गयी है. वह अभी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं. यह प्रोन्नति एक अगस्त 2025 से प्रभावी होगी. गृह विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.जितेंद्र कुमार इससे पूर्व पुलिस मुख्यालय और सीआइडी में एडीजी के रूप में अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. डीजी रैंक में प्रमोशन के साथ अब वह बिहार पुलिस के शीर्ष अधिकारियों की सूची में शामिल हो गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें