Job Fair: बिहार के 9 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, नोट कर लें अपने शहर में आयोजन की तारीख

Job Fair: बिहार के बेरोजगार युवकों के लिए 18 अक्टूबर से राज्य के 9 जिलों में रोजगार मेला लगेगा. यह आयोजन श्रम संसाधन विभाग की ओर से किया जा रहा है.

By Anand Shekhar | October 14, 2024 4:23 PM
an image

Job Fair: बिहार के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार के श्रम संसाधन विभाग के नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय की पहल पर 9 जिलों में रोजगार सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला 18 से 29 अक्टूबर के बीच अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किया जाएगा. श्रम विभाग के सचिव दीपक आनंद ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सभी जिलों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने आवेदकों के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है.

मेला में युवाओं को दिया जाएगा मार्गदर्शन

दीपक आनंद ने बताया कि रोजगार मेले में कई कंपनियां आएंगी. साथ ही युवाओं को आगे क्या करना चाहिए, जिससे उन्हें रोजगार मिलने में कोई दिक्कत न आए, इस बारे में युवाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा और इसके लिए अलग से स्टॉल लगाया जा रहा है. यह मेला नौ जिलों में लगेगा.

कहां और कब लगेगा मेला

  • 18 अक्टूबर को नवादा सरकारी आइटीआइ परिसर में मेला का आयोजन होगा.
  • 19 अक्टूबर को कोशी कालेज परिसर खगड़िया में मेला का आयोजन होगा.
  • 21 अक्टूबर को सरकारी आइटीआइ बेगूसराय में मेला का आयोजन होगा.
  • 22 अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन बिहार शरीफ ब्लॉक परिसर में मेला का आयोजन होगा.
  • 23 अक्टूबर को इस्लामिया प्लस टू हाइ स्कूल शेखपुरा में मेला का आयोजन होगा.
  • 24 अक्टूबर को होली मिशन हाई स्कूल मोहनपुर रोड समस्तीपुर में मेला का आयोजन होगा.
  • 25 अक्टूबर को सरकारी आइटीआइ राम नगर परिसर दरभंगा में मेला का आयोजन होगा.
  • 28 अक्टूबर को वाटसन प्लस टू हाइ स्कूल मधुबनी में मेला का आयोजन होगा.
  • 29 अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन सुपौल में मेला का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: राज्य के इंजीनियरिंग कालेजों में खाली सीटों पर होगा एडमिशन, रजिस्ट्रेशन करने के लिए खोला गया पोर्टल

10 बजे से 4 बजे तक लगेगा मेला

दीपक आनंद ने बताया कि यह रोजगार मेला निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. इसके लिए सभी को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाता है तो उसके लिए मेले में भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version