जोसा : टॉप 20 पर्सेंटाइल में जेनरल छोड़ कर सभी कैटेगरी में बिहार बोर्ड का कटऑफ बढ़ा

ज्वाइंट सीट अलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने देश के सभी बोर्ड का वर्ष 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | June 17, 2025 8:31 PM
an image

-2024 की तुलना में इस बार सीबीएसइ का घटा कटऑफ

संवाददाता, पटनाज्वाइंट सीट अलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने देश के सभी बोर्ड का वर्ष 2024 और 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैटेगरी वाइज टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ मार्क्स जारी कर दिया है. इस बार सभी सीबीएसइ के टॉप 20 पर्सेंटाइल कटऑफ एसटी व पीडब्ल्यूडी छोड़ कर अन्य सभी कैटेगरी में कमी आयी है. वहीं, बिहार बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में जेनरल कैटेगरी में कमी आयी है. वहीं, अन्य कैटेगरी में 20 पर्सेंटाइल में बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक बढ़ोत्तरी इडब्ल्यूएस कैटेगरी में हुई है. 2024 में इडब्ल्यूएस कैटेगरी के 12वीं में 331 अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स का आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन मिल गया था. लेकिन इस बार जेनरल से अधिक कटऑफ इडब्ल्यूएस का 359 अंक हो गया है. बताया जा रहा है कि इस बार टॉप 20 पर्सेंटाइल उम्मीदवारों में से बाहर होने और 12वीं बोर्ड एग्जाम में 75 फीसदी मार्क्स न आने के चलते बहुत से स्टूडेंट्स के आइआइटी व एनआइटी में पढ़ने का सपना टूट गया है. आइआइटी व एनआइटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए 12वीं बोर्ड एग्जाम में कम-से-कम 75 फीसदी नंबर होना चाहिए (एससी, एसटी व दिव्यांग के लिए 65 फीसदी) या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए.

यदि किसी बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल नहीं होंगे, तो सीबीएसइ के नियम होंगे लागू

यहां देखें टॉप 20 परसेंटाइल कटऑफ मार्क्स

सीबीएसइ:

वर्ष: जेनरल: ओबीसी:एससी:एसटी

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी-एनसीअल:एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2025: 419: 411: 411: 388: 375: 375

बिहार बोर्ड:

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी एनसीएल: एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2024: 347: 331: 319: 313: 311: 311

सीआइएससीइ (आइएससी):

वर्ष: कैटेगरी-जेनरल: ओबीसी: एससी: एसटी

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी एनसीएल: एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2025: 449: 438: 438: 426: 384: 384

एनआइओएस:

वर्ष: जेनरल: इडब्ल्यूएस: ओबीसी एनसीएल: एससी:एसटी: पीडब्ल्यूडी

2024 (अक्तूबर):400: 400: 411: 406: 398: 398

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version