जोसा काउंसेलिंग का शेड्यूल जारी, छह राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसेलिंग

तीन जून से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ में दाखिले के लिए जोसा काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी.

By ANURAG PRADHAN | May 28, 2025 6:14 PM
an image

-आइआइटी-एनआइटी प्रवेश प्रक्रिया-2025

जेइइ एडवांस्ड-2025 का परिणाम दो जून सुबह 10 बजे जारी किया जायेगा. परिणाम के अगले दिन तीन जून से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ में दाखिले के लिए जोसा काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इस वर्ष यह प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी. ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) काउंसेलिंग 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी व 47 जीएफटीआइ संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है. काउंसेलिंग तीन जून से 28 जुलाई तक कुल छह राउंड में आयोजित होगी. विद्यार्थी तीन से 12 जून शाम पांच बजे तक जोसा की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर कॉलेज व ब्रांच च्वाइस भर सकेंगे. 14 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेप्टेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 19 जून तक कन्फर्म करनी होगी. दूसरे राउंड का सीट आवंटन 21 जून, तीसरे का 28 जून, चौथे का चार जुलाई व पांचवां 10 जुलाई को होगा. अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 16 जुलाई को होगा.

ऐसे करें च्वाइस फिलिंग

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को एक बार ही च्वाइस फिलिंग का अवसर मिलेगा. इसमें 127 संस्थानों के 700 से अधिक प्रोग्राम शामिल हैं. इसलिए छात्रों को अधिक से अधिक कॉलेज विकल्पों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरना चाहिए. गत वर्षों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक देखकर संभावनाओं का आकलन करें. अपनी रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज व ब्रांच को भी शामिल करें. ऑनलाइन भरने से पहले कागज पर प्राथमिकता सूची बनाकर उसका विश्लेषण करें. च्वाइस लॉक करने से पहले सभी विकल्प अच्छी तरह चेक करें, क्योंकि उसके बाद कोई संशोधन संभव नहीं होगा.

पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज

-10वीं व 12वीं की अंकतालिका -वर्ग प्रमाणपत्र आदि

-कैंसल्ड चेक की फोटोकॉपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version