– रजिस्ट्रेशन के दौरान ही सीट स्वीकृति शुल्क कर सकते हैं जमा
ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) की ओर से आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी, आइआइएससी बेंगलुरु समेत 128 कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. इस बार जोसा ने काउंसेलिंग के लिए सीट स्वीकृति शुल्क में घटा दिया है. सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को 5000 रुपये और आरक्षित वर्ग को ढाई हजार रुपये कम किया गया है. सामान्य वर्ग के छात्र को सीट कंफर्म होने पर सीट स्वीकृति शुल्क के रूप में 30 हजार रुपये, एससी, एसटी, जनरल पीडब्ल्यूडी, जनरल इडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी वर्ग के स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपये जमा करने होंगे, इसमें जोसा प्रोसेसिंग फीस पांच हजार रुपये भी शामिल हैं. पहले यह राशि सामान्य वर्ग के लिए 35 हजार रुपये थी, जिसे पांच हजार घटा कर 30 हजार किया गया है. काउंसेलिंग के पहले राउंड से आखिरी राउंड तक सीट कंफर्म होने पर स्टूडेंट्स को यह फीस संबंधित संस्थान के पास जमा करना अनिवार्य है.
एडवांस में सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करने का मिल रहा मौका
स्टूडेंट्स काउंसेलिंग राउंड शुरू होने से पहले रजिस्ट्रेशन के साथ ही एडवांस में सीट एक्सेप्टेंस फीस और जोसा काउंसेलिंग की प्रोसेसिंग फीस जमा कर सकते हैं. पहले फीस जमा करने का विकल्प स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए इस बार दिया गया है. अक्सर स्टूडेंट्स, सीट कंफर्म होने पर फीस जमा करना भूल जाते हैं. इसके कारण उनकी सीट रद्द हो जाती है. यह फीस एडमिशन लेने के समय ट्यूशन फीस में जुड़ जाती है. फीस डेबिट, यूपीआइ, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, इ-चालान, सीएससी के माध्यम से जमा कर सकते हैं. यदि कोई छात्र यह फीस जमा नहीं कर पाता, तो उसकी सीट रद्द हो जाती थी. जोसा के अधिकारी ने बताया कि स्टूडेंट्स को राहत देने के मकसद से सीट स्वीकृति शुल्क में कटौती की गयी है.
एक स्टूडेंट के कारण हुआ बदलाव
नाइलेट पटना में भी जोसा के तहत एडमिशन:
जोसा काउंसेलिंग में सात नये संस्थान जुड़े हैं. इस प्रकार अब 128 संस्थान हो गये हैं. इसमें नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलेट) पटना, गोरखपुर, राजस्थान, रोपड़, राजीव गांधी नेशनल एविएशन यूनिवर्सिटी अमेठी, इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी जम्मू-कश्मीर, जीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस इंदौर शामिल हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान