संवाददाता, पटना ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) ने 2025 के लिए आइआइटी, एनआइटी, आइआइआइटी और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जारी कर दी है. इन रैंकों के आधार पर छात्र अपने संभावित कॉलेज और ब्रांच की योजना बना सकते हैं. जोसा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आइआइटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के लिए ओपनिंग रैंक 1 और क्लोजिंग रैंक 68 तक रहा है. वहीं, आइआइटी दिल्ली में यह रैंक 27 से 116 के बीच रहा. आइआइटी मद्रास में कंप्यूटर साइंस के लिए रैंक 85 से 158 तक रहा है. वहीं, आइआइटी पटना का पांचवें राउंड में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का ओपन रैंक 1760 व क्लोजिंग रैंक 3144 रहा है. वहीं, एनआइटी पटना के पांचवें राउंड के तहत कंप्यूटर साइंस स्टेट कोटे का ओपनिंग रैंक 8776 व क्लोजिंग रैंक 18320 रहा है. जोसा ने 2025 के लिए आइआइटी व एनआइटी पटना के पांचवें राउंड का क्लोजिंग रैंक जारी किया है. यह जानकारी छात्रों को उनके रैंक के आधार पर संभावित कॉलेज और ब्रांच चुनने में मदद करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें