JP Ganga path Air Show: एयरफोर्स के जांबाज सेना ने आसमान में दिखाये वीर कुंवर सिंह का शौर्य

JP Gangapath Air Show पटना में पहली बार आयोजित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के रोमांचक ‘एयर शो’ का हजारों स्कूली बच्चे और दर्शक गवाह बने और इस प्रदर्शन को देख मंत्रमुग्ध हुए. इस ऐतिहासिक आयोजन का उद्देश्य न केवल कुंवर सिंह के वीरता के प्रतीक को सम्मानित करना था, बल्कि देशभक्ति की भावना को प्रबल करना, वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन करना और युवा पीढ़ी को भारतीय वायुसेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना भी था.

By RajeshKumar Ojha | April 22, 2025 10:20 PM
an image

लाइफ रिपोर्टर@पटना
JP Gangapath Air Show बिहार में पहली बार, पटना के जेपी गंगा पथ पर मंगलवार को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने अपने अद्भुत और रोमांचकारी करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस भव्य आयोजन में सूर्यकिरण टीम के विमानों की गगनचुंबी उड़ान और उनकी समन्वित कलाबाजियों ने स्कूली छात्रों के बीच जोश और देशभक्ति की भावना को चरम पर पहुंचा दिया.

जैसे ही विमानों ने आसमान में अपनी उड़ान भरी, ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारों से जेपी पथ गूंज उठा. इस आयोजन को देखने के लिए स्कूली छात्रों व अन्य दर्शकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गयी थी, जिससे वे नजदीक से इस रोमांचकारी अनुभव का हिस्सा बन सके. आम लोग भी बड़ी संख्या में सड़क के किनारे खड़े होकर एयर शो के इस दृश्य का आनंद लेते दिखे.


इस अवसर पर पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू, आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीडीसी समीर सौरभ, एसएसपी अवकाश कुमार और भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बुधवार को होने वाले मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे.

आकाशगंगा टीम के पैराजंपर्स ने बच्चों में भरा जोश

जेपी गंगा पथ पर मंगलवार को हुए एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान भारतीय वायुसेना की आकाशगंगा टीम के पैराजंपर्स ने 1500 फुट की ऊंचाई से तिरंगा लेकर छलांग लगायी. सुबह 10:05 बजे से शुरू हुए इस प्रदर्शन में 5-5 मिनट के अंतराल पर 9 पैराजंपर्स ने हवा में शानदार कलाबाजियां दिखायीं. इस दल का नेतृत्व विंग कमांडर राहुल झा ने किया, जिन्होंने बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र के साथ तिरंगे के साथ अवतरण किया. उनके साथ नरेश बाबू, जगदीश शरण, संदीप चौधरी, रजनीकांत, एन खाकहल, आलोक यादव, एसडीएम त्रिपाठी और विशाल वर्मा ने भी हिस्सा लिया। जैसे ही पैराजंपर्स जमीन पर उतरे, दर्शकों ने तालियों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

सूर्यकिरण टीम ने रचा आसमान में इतिहास


भारतीय वायुसेना के नौ अत्याधुनिक ‘हॉक-132’ विमानों ने ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक’ टीम ने रोमांचकारी हवाई करतबों का प्रदर्शन किया. सुबह 10:46 बजे गर्जना करते हुए विमान आसमान में उड़े और अगले 25 मिनट तक उन्होंने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया. इन करतबों का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन दशरथ ने किया. पायलटों ने कभी एक सीधी कतार में तो कभी क्रॉस फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए विविध रूपों में ताकत, संतुलन और समन्वय का शानदार नमूना पेश किया. इस मौके पर वायु सेना के 90 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे.

वीर कुंवर सिंह को समर्पित रहा एयर शो


सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने इस आयोजन को स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह को समर्पित बताया और इसे बिहार के लिए गौरवपूर्ण क्षण करार दिया. उन्होंने इस आयोजन को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट किया. पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि बिहार में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है, जो युवाओं में रोमांच और देशभक्ति की भावना को प्रेरित करेगा.

फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने संभाली कम्युनिकेशन की कमान

बिहटा एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरते ही फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने ‘एयर शो’ को लेकर दर्शकों से कम्युनिकेशन किया. उनकी घोषणा के साथ ही लोगों की निगाहें आसमान की ओर उठ गयीं, और कुछ ही क्षणों में नौ ‘हॉक-132’ विमानों ने दक्षिण से उत्तर की ओर उड़ान भरते हुए आसमान को चीर दिया. इसके बाद विमान पश्चिम दिशा से आते हुए पूरब की ओर रुख कर गये. संधू ने बताया कि सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का गठन वर्ष 1996 में हुआ था और अब तक यह टीम देश के 72 शहरों में 700 से अधिक सफल एयर शो कर चुकी है. एयर शो के दौरान उद्घोषिक सोमा चक्रवर्ती और अशोक प्रियदर्शी ने वीर कुंवर सिंह की गाथा और वायुसेना के करतबों की जानकारी दर्शकों को दी.

स्कूली बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार होगा

इस तरह के एयर शो का आयोजन बच्चों के लिए न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि प्रेरणा का भी स्रोत है. मंगलवार को इस शो की शुरुआत की गयी, और आज इस पूरे शो का प्रदर्शन किया जायेगा. हम सभी उम्मीद करते हैं कि मौसम सही रहे, ताकि हम फिर से इस अद्भुत अनुभव का आनंद ले सकें. – राजीव प्रताप रूडी, सांसद

हमारे बिहार में इस तरह का एयर शो होना गर्व की बात है. इस आयोजन से नवयुवकों और स्कूली बच्चों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. इसके लिए मैं भारतीय वायुसेना का दिल से आभार व्यक्त करता हूं. यह आयोजन न केवल रोमांचक था, बल्कि यह हमारे युवाओं को प्रेरित करने वाला भी है. अशोक प्रियदर्शी, उद्घोषक एवं सेवानिवृत्त अधिकारी


स्कूली बच्चों ने कहा – गर्व है वायुसेना के जांबाजों पर

1. हम अक्सर टीवी या मोबाइल फोन पर इस तरह के एयर शो को देखते थे, लेकिन आज पहली बार इसे लाइव देखकर बहुत खुश हूं. यह अनुभव बिल्कुल अलग और अविस्मरणीय है.
– साबिर, उर्दू स्कूल
2. आसमान में उड़ते तिरंगे को देखकर एक नयी ऊर्जा का अहसास हो रहा है. इस एयर शो में भाग लेकर बहुत मजा आ रहा है. ऐसा शो पहली बार लाइव देख रहा हूं.
– आनंद, प्राथमिक विद्यालय, राजापुर
3. सुबह नौ बजे से स्कूल बस में सवार होकर हम लोग यहां पहुंचे हैं. अपने शहर में पैराग्लाइडिंग का अनुभव देखकर बहुत उत्सुक हूं. एयर शो को देख काफी अच्छा लगा.
– अमन, लाल कोठी स्कूल, दानापुर
4. एयर फोर्स के सैनिकों व एयर शो ने हमारे अंदर नयी ऊर्जा का संचार किया है. अब मैं एनडीए की तैयारी शुरू कर चुका हूं और भविष्य में फाइटर जेट उड़ाने का मेरा सपना है.
– कन्हैया कुमार, शिशु विद्यालय, अनीसाबाद
5. गर्मियों की तपती धूप में भी, फाइटर जेट को उड़ते हुए देखकर हम सब बहुत खुश हुए. वीर कुंवर सिंह के शौर्य को आसमान में जिस तरह से हमारी सेना ने प्रदर्शन किया वह काफी रोमांचक रहा.
-राहुल कुमार, मिलर स्कूल, वीरचंद पटेल मार्ग
6. इस एयर शो को देखने के लिए हम और हमारे क्लास के बहुत से बच्चे यहां आए हैं. इस मौके पर कई और स्कूलों के बच्चों से मिलकर अच्छा लगा. हम सभी को वायुसेना के जांबाजों पर गर्व है .
– विंध्याचल कुमार, मिलर स्कूल, वीरचंद पटेल मार्ग 

ये भी पढ़ें.. Bullet Train: ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, पटना के इन गांवों में जमीन की कीमत पांच गुणा बढ़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version