JP Ganga Path: आरा और मोकामा तक बढ़ेगा मैरिन ड्राइव, अब सफर में सोन की लहरों का भी मिलेगा आनंद

JP Ganga Path: 15 अगस्त को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मोकामा व आरा तक सड़क को विस्तार करने की घोषणा से फिर से नये डिजायन पर काम होगा. इसमें दीदारगंज से बख्तियारपुर होते मोकामा तक लगभग 87 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. वहीं दीघा से कोइलवर तक एलिवेटेड रोड के साथ बांध बना कर सड़क का निर्माण होगा.

By Ashish Jha | August 18, 2024 7:48 AM
an image

JP Ganga Path: प्रमोद झा,पटना. पटना के पूरब में मोकामा के राजेंद्र सेतु व पश्चिम में आरा के बबुरा में बने वीर कुंवर सिंह सेतु तक जेपी गंगा पथ को मिलाने की योजना पर मंथन शुरू हो गया है. इससे जेपी गंगा सेतु की कुल लंबाई 146.5 किलोमीटर हो जायेगी. पथ निर्माण विभाग की ओर से कोइलवर से आगे आरा तक व बख्तियारपुर से मोकामा तक विस्तार करने को लेकर नये सिरे से काम होगा.

दीघा से कोइलवर तक एलिवेटेड रोड बनेगा

पहले दीदारगंज से बख्तियारपुर तक लगभग 35 किलोमीटर व दीघा से कोइलवर पुल तक 36 किलोमीटर विस्तार को लेकर डिजायन तैयार हो रहा था. अब 15 अगस्त को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मोकामा व आरा तक सड़क को विस्तार करने की घोषणा से फिर से नये डिजायन पर काम होगा. इसमें दीदारगंज से बख्तियारपुर होते मोकामा तक लगभग 87 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. वहीं दीघा से कोइलवर तक एलिवेटेड रोड के साथ बांध बना कर सड़क का निर्माण होगा.

मुख्य बातें

  • जेपी गंगा पथ में 20.5 किलोमीटर हो रहा तैयार, दिसंबर तक पूरा होगा
  • पूरब में मोकामा में राजेंद्र सेतु व पश्चिम में आरा तक विस्तार की योजना
  • दीदारगंज से मोकामा तक बनेगा एलिवेटेड रोड
  • दीघा से कोइलवर तक एलिवेटेड रोड के साथ बांधी पर सड़क बनेगी, सोन नदी में बनेगा पुल

40 हजार करोड़ होगा खर्च

आरा से जोड़ने के लिए सोन नदी पर नये पुल बनाये जायेंगे. जानकारों के अनुसार नयी सड़क के निर्माण पर लगभग 40 हजार करोड़ खर्च होने की संभावना है. इस विस्तार से आरा से मोकामा तक लगभग 146.5 किलोमीटर छह लेन सड़क से सफर में लोगों को गंगा व सोन की लहरों का अद्भूत नजारा देखने के लिए मिलेगा. साथ ही गंगा किनारे-किनारे सड़क होने से एक वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा.

नयी सड़क से लोगों का सफर होगा आरामदायक

पटना शहर के बीचोंबीच से आरा तक जानेवाली सड़कों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव होने से नयी सड़क से लोगों का सफर आरामदायक होगा. मोकामा में राजेंद्र पुल तक इसे जोड़ देने से जेपी गंगा पथ होते हुए उत्तर बिहार यहां तक कि नेपाल सीमा तक जाने का मार्ग सुगम हो जायेगा. इसके साथ ही मोकामा के पहले बख्तियारपुर से रांची जाने वाले रास्ता से गुजरना भी आसान हो जायेगा.

एलिवेटेड रोड के साथ बांध पर बनेगी सड़क

सूत्र ने बताया कि जेपी गंगा पथ का विस्तार होने से पटना के पूर्वी छोर पर दीदारगंज से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा तक लगभग 87 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनेगा. वहीं पश्चिमी छोर पर दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर तक लगभग 36 किलोमीटर में एलिवेटेड रोड के साथ बांध पर सड़क बनेगी. इसके तहत दीघा से शेरपुर के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा.इसकी लंबाई लगभग 12.5 किलोमीटर है. शेरपुर से कोइलवर पुल के बीच लगभग 23 किलोमीटर में साढ़े चार किलोमीटर एलिवेटेड रोड व 18.5 किलोमीटर बांध पर सड़क होगा.

शेरपुर से आगे सोन नदी पर नये पुल का होगा निर्माण

कोइलवर तक नयी सड़क बनने से कोइलवर में सोन नदी पर बने छह लेन पुल से होकर लोग आरा पहुंच जायेंगे. वीर कुंवर सिंह सेतु से जोड़ने को लेकर शेरपुर से आगे सोन नदी पर नये पुल का निर्माण किया जायेगा. ऐसी स्थिति में शेरपुर से आगे कोइलवर तक नयी सड़क नहीं बनेगी. जानकारों के अनुसार दूसरे चरण में दीघा से शेरपुर व दीदारगंज से बख्तियारपुर तक सड़क का विस्तार होगा. तीसरे चरण में बख्तियारपुर से मोकामा व शेरपुर से कोइलवर तक सड़क का निर्माण होगा.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

दीघा से दीदारगंज तक हो रहा निर्माण

जेपी गंगा पथ दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किलोमीटर निर्माण हो रहा है. इसमें 15.5 किलोमीटर एलिवेटेड रोड तैयार है. दिसंबर तक दीदारगंज तक एलिवेटेड रोड तैयार हो जायेगा. जेपी गंगा पथ में दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किलोमीटर में आवागमन शुरू हो गया है. बिहार राज्य पथ विकास निगम के एम डी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जेपी गंगा पथ का विस्तार को लेकर सरकार को निर्णय लेना है.बिहार राज्य पथ विकास निगम कार्यकारी एजेंसी है.पथ निर्माण विभाग की ओर से निर्णय होने पर काम होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version