JP Nadda Bihar visit: 21 दिनों में दूसरी बार आ रहे जेपी नड्डा, जानें क्या है कारण
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद वे सीधे विधानसभा गेट के समक्ष सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि करने पहुंचेंगे. पढ़िए उसके बाद क्या है इनका कार्यक्रम...
By RajeshKumar Ojha | September 27, 2024 8:12 PM
JP Nadda Bihar visit भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना में रहेंगे. मात्र साढ़े तीन घंटे के संक्षिप्त दौरे में वे स्वतंत्रता संग्राम के सात शहीदों को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि देने के साथ ही पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे.
नड्डा पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ी का भी सम्मान करेंगे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद वे सीधे विधानसभा गेट के समक्ष सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि करने पहुंचेंगे.
इसके उपरांत प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं पदाधिकारियों के साथ राज्य में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. इस बीच उनके द्वारा पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले बिहार के खिलाड़ी को सम्मानित भी किया जायेगा. श्री नड्डा दोपहर करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हो जायेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.