बिहार BJP कोर कमिटी की अहम बैठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में मंथन

Bihar Election: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. BJP की कोर कमिटी बैठक में जेपी नड्डा ने संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा की. वहीं, NDA और महागठबंधन दोनों ही चुनावी मोर्चे पर सक्रिय हो गए हैं, बड़े नेता लगातार बिहार दौरे कर रहे हैं.

By Anshuman Parashar | February 25, 2025 7:43 PM
an image

Bihar Election: बिहार में आगामी चुनावी रणनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोर कमिटी की अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. यह बैठक पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, जिसमें बिहार BJP के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

कोर कमिटी की अहम बैठक में दोनों डिप्टी CM शामिल

बैठक में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद हैं. इसके अलावा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दिलीप जायसवाल सहित अन्य कोर कमेटी के सदस्य मौजूद हैं. कोर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ बिहार सरकार के BJP कोटे के मंत्री भी बैठक में शामिल हुए हैं.

PMCH के शताब्दी समारोह में भी थे शामिल

BJP की कोर कमिटी की अहम बैठक से पहले जेपी नड्‌डा PMCH के शताब्दी समारोह में भी शामिल हुए. अपने संबोधन में नड्‌डा ने कहा कि ‘मेरा जन्म भी PMCH में हुआ था. दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहां PMCH के डॉक्टर ना हो. यह दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां हम सभी को एक बार विजिट करना चाहिए.’

‘मोदी जी बिहार के विकास के लिए लगातार लगे हुए हैं. उन्होंने बिहार को बीमारु राज्य से अगृणी राज्य बनाया. पहले बिहार की गिनती नीचे से होती थी अब ऊपर से होती है.’

ये भी पढ़े: बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, अब मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी होगी उपलब्ध

NDA और महागठबंधन ने तेज की सियासी सरगर्मियां

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, ललन सिंह और गिरिराज सिंह जैसे तमाम दिग्गज नेताओं ने अभी से ही मोर्चा संभाल लिया है. NDA के नेता अलग-अलग जगहों पर संयुक्त कार्यक्रमों के जरिए चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. दूसरी ओर, महागठबंधन और खासकर कांग्रेस भी सक्रिय है. कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और वरिष्ठ नेता अलका लांबा बिहार दौरे पर हैं, जबकि राहुल गांधी पिछले एक महीने में दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version