पटना हाईकोर्ट को मिलेगा नया मुख्य न्यायधीश, जस्टिस बिपिन पंचोली के नाम पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

Patna High Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली की नियुक्ति की सिफारिश की है. साथ ही देश के चार अन्य हाईकोर्ट में भी बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं.

By Anshuman Parashar | May 27, 2025 8:48 AM
an image

Patna High Court: बिहार की न्यायपालिका में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब गुजरात हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस बिपिन मनुभाई पंचोली को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश की है. राजभवन में राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जहां न्यायिक और प्रशासनिक महकमे के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

देशभर में न्यायिक फेरबदल, झारखंड समेत चार अन्य हाईकोर्ट को भी मिले नए मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की हालिया सिफारिशों के बाद केवल पटना ही नहीं, बल्कि झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान और गुवाहाटी हाईकोर्ट में भी मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. झारखंड हाईकोर्ट की जिम्मेदारी अब जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान को सौंपी गई है, जो वर्तमान में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश हैं.

बिहार से गुवाहाटी की ओर रुख करेंगे जस्टिस आशुतोष कुमार

इस बीच पटना हाईकोर्ट में वर्तमान में कार्यरत न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है. यह नियुक्ति भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई है और शीघ्र ही आधिकारिक आदेश जारी होने की संभावना है.

कर्नाटक और राजस्थान हाईकोर्ट में भी बड़ा बदलाव

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. वहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा को राजस्थान हाईकोर्ट की कमान सौंपी जाएगी.

Also Read: तीन बच्चों की मां को आया 22 साल के युवक पर दिल, पति को छोड़ प्रेमी के साथ हुई फरार

सर्वोच्च न्यायालय में भी होंगे नए चेहरे

कर्नाटक हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी अंजारिया और गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति देने की सिफारिश भी की गई है, जिससे शीर्ष अदालत में न्यायिक विविधता और अनुभव में और मजबूती आएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version