Kal Ka Mausam: बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा? इन जिलों में भयंकर बारिश और वज्रपात की है चेतावनी…

Kal Ka Mausam: बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. मानसून का कहर बढ़ता दिख रहा है. मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और संवेदनशील जिलों की लगातार निगरानी की जा रही है.

By Anshuman Parashar | June 17, 2025 1:34 PM
an image

kaL ka Mausam: बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा, इसकी जानकारी आ गयी है. बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 48 घंटे संवेदनशील माने जा रहे हैं. IMD पटना के मुताबिक, 18 और 19 जून को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं, वज्रपात को लेकर भी अलर्ट हुआ जारी. इससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और निचले इलाकों में जलजमाव व बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

18 जून को इन जिलों में भारी बादल मंडराने का ख़तरा

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, 18 जून को अररिया, किशनगंज, नवादा और गया जिलों में भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. इसके अलावा पूर्णिया, कटिहार और औरंगाबाद जैसे जिले भी तेज़ बारिश की चपेट में आ सकते हैं. संबंधित जिलों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.

19 जून को पूर्वी बिहार पर बारिश का कहर

19 जून को स्थिति और गंभीर हो सकती है. IMD का कहना है कि किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है, जो सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर सकती है. वहीं, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, मुंगेर, जमुई, खगड़िया और बांका में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

Also Read: पटना में यहां बन रहा था भारतीय सेना का नकली मोहर, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

प्रशासन की तैयारी और चेतावनी

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और ज़िला प्रशासन को पहले से ही सतर्क कर दिया गया है. नदियों के किनारे बसे गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है और नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं. जिन इलाकों में जलजमाव की पुरानी शिकायत रही है, वहां विशेष चौकसी बरती जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version