Kal Ka Mausam : बिहार में बेदम मॉनसून बढ़ा रहा उमस, कल इन जिलों में हो सकती है बरसात
Kal Ka Mausam : मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक बिहार में नमी वाली पूर्वा हवा चलती रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, हवा चलने से मौसम कुछ सुहावना रहेगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस भी बढ़ेगी.
By Ashish Jha | September 3, 2024 2:59 PM
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में मॉनसून की चाल अब भी सुस्त बनी हुई है. शहर से गांव तक लोग उमस से परेशान हैं. तेज धूप और उमस के कारण तापमान भी सामान्य से अधिक रहने की आशंका है. हालांकि बुधवार को कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक बिहार में नमी वाली पूर्वा हवा चलती रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, हवा चलने से मौसम कुछ सुहावना रहेगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही उमस भी बढ़ेगी.
मध्य बिहार में तेज धूप और उमस से रहेगी परेशानी
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और पूर्वी विदर्भ में बने मौसमी प्रणालियों की वजह से बुधवार को पटना, गया और दक्षिणी बिहार के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश हो सकती है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, और सिवान जैसे इलाकों में भी बारिश की कुछ उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, बुधवार को उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पटना सहित दक्षिण बिहार के 13 जिलों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. भोजपुर, बक्सर, अरवल, रोहतास, भभुआ, और औरंगाबाद में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, यानी इन जिलों में बारिश नहीं होगी.
सितंबर, जो मानसून का आखिरी महीना होता है, उसमें बिहार के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अब तक बिहार में सामान्य से 26% कम बारिश हुई है. जून में 52%, जुलाई में 29% और अगस्त में 4% सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. सितंबर में भी बारिश कम होने से प्रदेश में लगातार तीसरे वर्ष मानसून की बारिश सामान्य से कम होने के आसार हैं. बिहार में सामान्य तौर पर मानसून सीजन 12 जून से 8 अक्टूबर तक रहता है, लेकिन 17 सितंबर के बाद बारिश होने की उम्मीद भी खत्म हो जाएगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.