Kal Ka Mausam: बिहार से छठे मॉनसून के बादल, दशहरा पर बारिश को लेकर IMD ने दिया अपडेट…
Kal Ka Mausam: पटना सहित पूरे बिहार में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है. लोग शाम के व्यक्त मेला घूमने के लिए निकल रहे हैं. इसमें मौसम भी उनका पूरा साथ दे रहा है. बारिश न होने की वजह से लोग आराम से मेले का आनंद ले पा रहे हैं. वहीं आने वाले दिनों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. जानिए....
By Anand Shekhar | October 11, 2024 3:34 PM
Kal Ka Mausam: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के बाद अब पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में भी मौसम साफ होने लगा है. पिछले कुछ दिनों से विभिन्न जिलों में रही बारिश अब थम गई है और आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन यानि 15 अक्टूबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रहेगी. लिहाजा पटना समेत अन्य शहरों में दशहरा मेले में आने वाले लोगों को बारिश की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. वे आराम से मेले का आनंद ले सकेंगे.
अगले 5 दिन मौसम बना रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों तक बिहार के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. उसके बाद उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बिहार के अधिकांश जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है. खासकर दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों जैसे भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर जिलों में 16 और 17 अक्टूबर को छिटपुट बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा तापमान
तापमान की बात करें तो आईएमडी के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. फिलहाल बिहार में मौसम को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और मौसम सामान्य बना रहेगा.
बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस मधुबनी जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रोहतास के डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश शंभूगंज (13.2 मिमी) में दर्ज की गई.
कुल मिलाकर मानसून की विदाई के बाद बिहार में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ दिनों में छिटपुट बारिश के बाद तापमान में गिरावट से मौसम सुहाना हो जाएगा और आने वाले दिनों में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.