Kal Ka Mausam: उमस से बेहाल पटना के लिए गुड न्यूज, शनिवार को बिहार में झमाझम बरसेगा मॉनसून

Kal Ka Mausam: बिहार में अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश देनेवाले हैं. राजधानी पटना के लोगों को कई दिनों बाद गर्मी और उमस से राहत मिलनेवाली. शुक्रवार को हुई बारिश ने ही तापमान को एकदम से लुढ़का दिया है.

By Ashish Jha | August 23, 2024 2:51 PM
an image

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में ‘मॉनसून’ एक बार फिर मजबूत होकर सक्रिय हो गया है. मजबूत मॉनसून और चक्रवातीय परिसंचरण, ये दोनों मिलकर बिहार में अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश देनेवाले हैं. राजधानी पटना के लोगों को कई दिनों बाद गर्मी और उमस से राहत मिलनेवाली. शुक्रवार को हुई बारिश ने ही तापमान को एकदम से लुढ़का दिया है. शनिवार को मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट और जहानाबाद, गया में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया.

5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

24 अगस्त को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, किशनगंज और अररिया जिले के एक या दो जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इलके अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

गया होकर गुजर रहा है ट्रफ लाइन

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है. इससे संबंधित इसी क्षेत्र पर समुद्र तल से 9.4 किमी ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. वहीं मॉनसून ट्रफ का पूर्वी सिरा श्रीगंगानगर (राजस्थान), रोहतक (हरियाणा), औरई, सीधी (मध्य प्रदेश) और गया (बिहार) होते हुए गुजर रहा है. झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण मॉनसून ट्रफ में विलीन हो गया है. इसकी वजह से राजधानी पटना, गया समेत दक्षिण बिहार में मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है, जबकि उत्तरी बिहार के कुछ भागों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों के एक दो जगह भारी वर्षा का भी पूर्वानुमान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version