Kal Ka Mausam: बिहार के 21 जिलों में कल मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अगले 2 दिनों का पूर्वानुमान
Kal Ka Mausam: बिहार के कुछ हिस्सों में गुरुवार को सुबह-शाम कोहरे के आसार हैं. वहीं दिन में पछुआ हवा चलने की संभावना है. क्या आप जानना चाहेगे कि आपके शहर में कल का मौसम कैसा रहेगा. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज जानने के लिए पढ़ें Prabhatkhabar.com
By Radheshyam Kushwaha | December 4, 2024 5:36 PM
Kal Ka Mausam 5 December 2024: बिहार में कल से ठंड बढ़ने लगेगा, जिसके कारण अगले दो दिनों के बाद आपको कड़ाके की ठंड का एहसास होगा. वहीं सुबह और शाम में घने कोहरे की स्थिति भी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने आने वाले अगले दो दिनों में ठिठुरन वाली ठंड को लेकर चेतावनी दी है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार 5 और 6 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार-शुक्रवार की देर रात और सुबह के समय राज्य के 21 जिलों में तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 10-14°C के बीच बने रहने की संभावना है. प्रदेश में पछुआ हवा चलने के कारण सुबह-शाम में ठिठुरन वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, कल 5 दिसंबर दिन गुरुवार को बिहार के पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर में कोहरा छाए रहने के आसार हैं. इन जिलों के लोग घर से निकलते समय ठंड का ध्यान जरूर रखें, क्योंकि रात के समय कोहरे के साथ ठिठुरन वाली ठंड पड़ेगी.
पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सबसे ठंडा जिला रोहतास जिला रहा. वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण रहा. तीसरे नंबर पर गया जिला है. बुधवार को रोहतास, पूर्वी चंपारण और गया जिले के लोगों को सबसे अधिक ठंड का सामना करना पड़ा. इस दौरान रोहतास जिला का न्यूनतम तापमान 10.6 °C रहा. पूर्वी चंपारण का न्यूनतम तापमान 10.7°C रहा. वहीं गया जिला का न्यूनतम तापमान 10.8°C दर्ज किया गया. इसके साथ ही पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर , रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले के भी न्यूनतम तापमान 11°C के आसपास रहा. हालांकि बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार का सबसे गर्म जिला नवादा, रोहतास और मुंगेर रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 30.9°C दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश के 20 जिलों में अधिकतम तापमान 28°C से 30°C के बीच में रहा. 15 जिलों में अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीच में रहा. हालांकि इन जिलों में भी सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा रहा है, लेकिन दिन होते ही धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.