Kal Ka Mausam: बिहार में गिरने लगा पारा, कल घने कोहरे से बढ़ेगी ठंड, इस तारीख से पड़ेगी कंबल-रजाई की जरूरत
Kal Ka Mausam: अरब सागर में हो रही मौसमी हलचलों के कारण बुधवार को बिहार के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके कारण आने वाले दिनों में बढ़ने से ठंड में भी बढ़ोतरी होगी.
By Ashish Jha | October 15, 2024 2:36 PM
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में अब ठंड की शुरुआत हो चुकी है. बुधवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में पछुआ हवा का असर देखने को मिलेगा. इसके चलते सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में हो रही मौसमी हलचलों के कारण बुधवार को बिहार के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके कारण आने वाले दिनों में बढ़ने से ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. फिलहाल, बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में 20 अक्टूबर के आसपास लोगों को कंबल-रजाई की जरूरत पड़ने लगेगी.
तापमान में गिरावट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से बिहार में पछुआ हवा चलने से सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ेगी. आसमान साफ रहने पर ठंड का एहसास और भी तेज होगा. पटना में मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से लगभग ढाई डिग्री कम 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, अभी दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही बना रहेगा, लेकिन रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. अगले 120 घंटों तक रात का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. इस दौरान कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा भी छा सकता है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 20 अक्टूबर के बाद बिहार के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है. फिलहाल, राज्य का न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने इस साल दिसंबर तक ठंड का अनुमान लगाते हुए कहा है कि बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कारण पश्चिमी विक्षोभ होते हैं. पिछले वर्ष दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुए थे, इसलिए दिसंबर तक कोई खास सर्दी नहीं पड़ी थी. ऐसा पिछले दो वर्षों से देखा जा रहा है. इस बार भी मौसम विज्ञानियों की नजर पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वानुमान पर टिकी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.