Kal Ka Mausam: बुधवार को बिहार के इन जिलों में ‘टूट कर बरसेंगे’ काले बादल, मानसून ने दिखाया असली रूप
Kal Ka Mausam: बिहार में मानसून अब अपना रूप दिखाने को तैयार है. कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के साथ लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पढे़ं कल यानी बुधवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
By Aniket Kumar | July 1, 2025 9:52 PM
Kal Ka Mausam: बिहार में इस बार मानसून ने पूरी ताकत से इंट्री ली. लेकिन, धीरे-धीरे वह कमजोर होता दिखा. इसके बावजूद कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार, 2 जुलाई को पूरे बिहार में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया है. इस दौरान कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा, जिसे देखते हुए राज्यभर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर बिहार के कैमूर और रोहतास जिलों में एक-दो जगहों पर भारी बारिश की आशंका है, जबकि राजधानी पटना में बादल छाए रहने और रिमझिम फुहारें पड़ने की संभावना है.
मानसून ट्रफ लाइन की स्थिति
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन रोहतक, कानपुर, वाराणसी, झारखंड से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. साथ ही पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाके और उत्तरी ओडिशा पर निम्न दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है, जिसका असर बिहार पर दिख सकता है. अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम और उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल
बीते 24 घंटों में दक्षिण और उत्तर-पश्चिम बिहार के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि रोहतास में भारी बारिश दर्ज की गई है. पटना में 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं हैं. सोमवार को गोपालगंज में सर्वाधिक तापमान 38 डिग्री और गया में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.