Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में ठंड का एहसास देने हथिया (हस्त) नक्षत्र का प्रवेश हो चुका हुआ. 27 सितंबर से हस्त नक्षत्र शुरू होगा, जिससे मूसलाधार बारिश की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को मौसम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. एक बार फिर से बारिश मुसीबत बढ़ाने वाली है. बाढ़ग्रसत इलाकों में खासकर के लोगों को सचेत किया गया है. इन इलाकों में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बिहार के 8 जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा लगातार तीन दिनों तक चलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें