Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में गर्मी अपने रौद्र रूप में आ चुकी है. राज्य के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. मंगलवार को राज्य का अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग की माने तो अगले सप्ताह तक बिहार के तापमान में छह डिग्री तक की बढोतरी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत 26 शहरों में गर्म दिन व आर्द्र दिवस को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें