Kal Ka Mausam: बिहार के आसमान में छायेंगे बादल, बारिश की उम्मीद कम, उमस भरा होगा कल का मौसम

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने 20 सितंबर के लिए कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. शुक्रवार को बिहार में बारिश की संभावना कम ही है. मॉनसून ट्रफ देहरादून, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.

By Ashish Jha | September 19, 2024 2:32 PM
an image

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार से मॉनसून की विदाई शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर कम होने वाला है. इस दौरान आसमान में बादल तो दिखेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद कम ही होगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के मुताबिक शुक्रवार से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने 20 सितंबर के लिए कोई भी चेतावनी जारी नहीं की है. शुक्रवार को बिहार में बारिश की संभावना कम ही है. मॉनसून ट्रफ देहरादून, पूर्वोत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है.

उमस और गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

बिहार में बारिश में कमी आ गई है और यहां एक बार फिर लोगों को उमस और गर्मी का टॉर्चर सहना पड़ सकता है. राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में मॉनसून कमजोर हुआ है जिसकी वजह से बारिश में कमी आ गई है. हालांकि, पटना सहित प्रदेश में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सुबह और शाम में सामान्य बना रहेगा. दिन में धूप निकलने के कारण उमस का प्रभाव होगा. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रभाव बना रहेगा. 22 सितंबर तक के लिए जो पूर्वानुमान लगाया गया है उसमें कहा गया है कि उत्तर बिहार के जिलों में आकाश में हल्के मध्यम स्तर के बादल छाए रह सकते हैं. इस अवधि में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

बारिश के आसार ना के बराबर

मौसम विभाग के अनुसार मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से 26 फीसदी वर्षा में कमी बनी हुई है. मजबूत मॉनसून के दावे के बावजूद इस साल बारिश औसत से कम हुई. आसपास के राज्यों में मॉनसून झमाझम बरसा, लेकिन बिहार में आकर उसने ब्रेक लगा दिए. बताया जा रहा है कि फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है जिसकी वजह से बिहार में बारिश के आसार बनें. जिसकी वजह से गर्मी और उमस पड़ने की संभावना है. पूर्वानुमान जताया गया है कि राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version