इस साल अब ठंड नहीं
बिहार में इस साल ठंड का मौसम थोड़ा अलग है. साल खत्म होने वाला है, लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. दिन में तेज धूप खिल रही है. कड़ाके की ठंड कब पड़ेगी, यह अभी तक साफ नहीं है. मौसम विभाग,पटना को उम्मीद है कि जनवरी के पहले सप्ताह में बिहार में कड़ाके की ठंड का एहसास हो सकता है. फिलहाल मौसम विभाग ने सोमवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.
एक जनवरी से गिरेगा पारा
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों यानी 31 जनवरी तक तापमान में बदलाव का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन उसके बाद के दो दिन में पारा गिर सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार एक जनवरी 2025 से तापमान में गिरावट होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के बदलाव पर ध्यान दें और सावधानी बरतें.
Also Read: बिहार में तेज हवाओं संग आ रही हाड़ कंपानेवाली ठंड, कोहरे से भरा रहेगा पटना में कल का मौसम