Video: बिहार चुनाव में कन्हैया कुमार का क्या रहेगा रोल? EXCLUSIVE इंटरव्यू में खुद बताया…
EXCLUSIVE INTERVIEW: प्रभात खबर से बातचीत में कन्हैया कुमार ने कई तीखे सवालों के जवाब दिए. बिहार चुनाव से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी क्या भूमिका होगी. वो चुनाव को किस तरह देखते हैं उसके बारे में भी बताया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | April 12, 2025 8:56 AM
Kanhaiya Kumar Interview: बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा कांग्रेस ने संपन्न की. शुक्रवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी पटना पहुंचे थे. प्रेस कांफ्रेंस किया गया. उसके बाद NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा किया और सीएम हाउस की तरफ निकले. कन्हैया समेत कई कांग्रेसियों को रास्ते में ही रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले कन्हैया कुमार ने प्रभात खबर डिजिटल की टीम से विशेष बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए.
क्या चुनाव के बाद भी ये मुद्दा रहेगा?
कन्हैया कुमार से जब प्रभात खबर के संवाददाता ने सवाल किया कि पलायन और नौकरी का यह मुद्दा क्या चुनाव के बाद भी दिखेगा? क्या कन्हैया कुमार खुद चुनाव के बाद बिहार में इस तरह सक्रिय दिखेंगे? तो इसका जवाब भी उन्होंने अपने अंदाज में दिया.
कन्हैया कुमार ने कहा कि इसका कोई लेना-देना चुनाव से नहीं है. यह बिहार का बड़ा मुद्दा है. लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है. हमारी कोशिश है कि बिहार की राजनीति और विचार-विमर्श में यह मुद्दा बना रहे. अब स्थानीय लोग भी हमारे मुद्दों से जुड़े हैं.
क्या बिहार चुनाव में एक्टिव रहेंगे कन्हैया? दिया ये जवाब…
कन्हैया कुमार से जब पूछा गया कि आप 219 में लोकसभा चुनाव बेगूसराय से लड़े. इसबार लोकसभा चुनाव में दिल्ली से आपको लड़ाया गया. अब बिहार चुनाव नजदीक है तो कन्हैया बिहार चुनाव में किस तरह एक्टिव रहेंगे. तो उन्होंने जवाब दिया और कहा कि चुनाव हमारे केंद्र में नहीं है. चुनाव हम इसलिए लड़ते हैं क्योंकि हम एक रानीतिक पार्टी के सदस्य हैं. और पार्टी को चुनाव लड़ना ही होता है. कांग्रेस देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. कन्हैया ने कहा कि स्वभाविक है हम चुनाव लड़ेंगे. लेकिन सबकुछ चुनाव के लिए ही नहीं होता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.