बिहार के कांग्रेस सांसद की छलकी पार्टी से जुड़ी नाराजगी, पूर्व केंद्रीय मंत्री को सोशल मीडिया का लेना पड़ा सहारा

Bihar Congress: कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर के अंदर पार्टी से जुड़ी नाराजगी दिखी है जिसके बाद उन्होंने पार्टी को कुछ सलाह दी है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 10, 2025 2:42 PM
an image

बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे कटिहार के वर्तमान सांसद तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने अपनी पार्टी को सलाह दी है. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ा है. तारिक अनवर ने कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति स्पष्ट करने की सलाह दी है. गठबंधन की राजनीति से जुड़े सवाल उन्होंने खड़े किए हैं. पार्टी संगठन को लेकर भी कटिहार के सांसद की नाराजगी ट्वीट में दिखी है.

तारिक अनवर का ट्वीट- कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत

कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सोमवार को किए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा-‘ कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे.’ तारिक अनवर ने पार्टी संगठन को लेकर अपनी नाराजगी जतायी है. अपने इसी ट्वीट में कटिहार सांसद आगे लिखते हैं- ‘पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है’.

ALSO READ: जदयू नेता संजय झा ने बिहार चुनाव पर किया बड़ा दावा, तेजस्वी यादव के बयान पर दिया ये जवाब…

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद आयी प्रतिक्रिया

तारिक अनवर की यह प्रतिक्रिया तब आयी है जब दिल्ली चुनाव का परिणाम आया है और आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हुई है. आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं ने इस हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया है. दरअसल, कांग्रेस इस चुनाव में अकेले मैदान में थी. वहीं अरविंद केजरीवाल समेत कई उम्मीदवारों की सीट पर ‘आप’ प्रत्याशी की हार में वोटों का अंतर जितना था उससे अधिक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को मिले हैं. जिसे आधार बनाकर कांग्रेस पर दोषारोपण किया जा रहा है.

सोशल मीडिया का क्यों लेना पड़ रहा सहारा?

राजनीतिक मामलों के जानकार सवाल उठा रहे हैं कि कांग्रेस के अंदर अगर कुछ गड़बड़ है या बदलाव की जरूरत कांग्रेस के नेताओं को महसूस हो रही है तो तारिक अनवर जैसे वरिष्ठ नेता जो पूर्व में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तक रह चुके हैं उन्हें भला सोशल मीडिया पर आकर ये सलाह या नाराजगी क्यों प्रकट करनी पड़ रही है.

बिहार चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज

दिल्ली के बाद बारी अब बिहार चुनाव की भी है. जहां इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. दिल्ली का परिणाम सामने आने पर अब कांग्रेस और राजद के बीच तालमाल पर भी कयास लगाए जाने लगे हैं. आम आदमी पार्टी की हार के बाद बिहार कांग्रेस के नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने यह बयान दिया था कि कांग्रेस को इग्नोर करके नहीं चला जा सकता. राजनीतिक मामलों के जानकार इसे राजद के लिए सख्त संदेश तक बता रहे. बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीट शेयरिंग पर भी दावा पूर्व में ठोका है. वहीं दो डिप्टी सीएम की भी चर्चा छिड़ी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version