खादी मॉल में मधुबनी की साड़ियों की धूम, जून भर 50 प्रतिशत की छूट

Khadi Mall: 4,000 रुपये से शुरू होकर 45,000 रुपये तक की कीमत की साड़ियों की खूब हो रही बिक्री. डिजिटल प्रिंट और हैंड प्रिंट की मधुबनी साड़ियों और सूट की खूब हो रही डिमांड

By Ashish Jha | June 12, 2025 2:08 PM
an image

Khadi Mall: पटना. पटना और मुजफ्फरपुर के खादी मॉल में इन दिनों मधुबनी की साड़ियों की खूब बिक्री हो रही है. पारंपरिक मिथिला कला और आधुनिक डिजाइन को अपने में समेटे ये साड़ियां न सिर्फ बिहार की सांस्कृतिक पहचान हैं, बल्कि आज की ऑफिस जाती महिलाओं की भी पहली पसंद बनती जा रही हैं. कॉलेज के फेयरवेल से लेकर घर के शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों, सरकारी समारोह आदि अवसरों के लिए ये एक बेहतर विकल्प है.

महिलाओं को लुभा रहा मिथिला की पारंपरिक कला

खादी मॉल में मधुबनी की साड़ियों की कीमत 4,000 रुपये से 45,000 रुपये तक है, जिससे हर वर्ग की महिलाएं अपनी पसंद की साड़ी चुन रही हैं. यहां डिजिटल प्रिंट और हैंड प्रिंट दोनों तरह की साड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. मधुबनी की सुंदरता और बिहार की पारंपरिक पहचान को अपने परिधान में समेटना चाहते हैं, तो खादी मॉल में 30 जून तक का मौका है.
ट्रांसपोर्ट नगर से आई सुशीला देवी ने बताया कि “यहां मधुबनी की साड़ियों की इतनी विविधता है कि एक बार देखने पर ही पसंद आ जाती हैं. कीमत भी बेहद उचित हैं और देखने में सुंदर.”

30 जून तक खादी मॉल में 50 प्रतिशत तक की छूट

खादी मॉल में इस समय सिर्फ मधुबनी साड़ियां ही नहीं, बल्कि मधुबनी प्रिंट वाले सूट, सिल्क सूट, रॉ सिल्क, घीचा सिल्क, कॉटन सूट और साड़ियों की भी कई आकर्षक वेरायटी उपलब्ध हैं. इसके अलावा महिलाएं यहां से पारंपरिक दुपट्टे, गमछे और बिहार की प्रसिद्ध जर्दालु आम भी खरीद सकती हैं. पुरुषों के लिए भी यहां कई प्रकार के सिल्क और कॉटन बंडी, हाफ एवं फुल शर्ट उपलब्ध है.
पटना वासियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि 1 जून से 30 जून तक खादी मॉल में 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है.

Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version