Bihar News: खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे व जदयू नेता कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार देर रात की है. चौथम थाना क्षेत्र के कैथी व जयप्रभा नगर के बीच गोदाम के निकट बदमाशों ने कौशल सिंह को गोली मारी.
देर रात अस्पताल में मचा कोहराम
घटना के बाद परिजन बदहवास हो गये. किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. अस्पताल में पत्नी रो रही थी और जोर-जोर से दो लोगों का नाम मारने वालों के रूप में ले रही थी. जिन पर पत्नी आरोप लगा रही थी, वह निकट संबंधी बताये जा रहे हैं. देर रात सदर अस्पताल में शव का एक्स-रे किया गया.
पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे जदयू नेता
जानकारी के अनुसार मेदनी नगर निवासी 50 वर्षीय कौशल सिंह पूर्व पंचायत समिति सदस्य पत्नी रंजू देवी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने सिर में एक गोली मार दी. परिजनों द्वारा खगड़िया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
बोले थानाध्यक्ष…
चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिन्टू कुमार ने बताया कि शव का एक्स-रे कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. कौशल सिंह को कितनी गोली लगी हुई है, इसीलिए एक्स-रे कराया गया. स्वास्थ्य कर्मी ने एक्स-रे किया.
पारिवारिक विवाद में जदयू नेता की हुई हत्या
घटना के बाद एसपी राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गोदाम गया हुआ था. उनका गोदाम कैथी और जय प्रभानगर के बीच एनएच 107 पर है.
पत्नी का क्या है दावा
मृतक की पत्नी का आरोप है कि कौशल सिंह के भतीजे आशीष ने गोली मार दी. गोली कौशल सिंह की कनपटी में लगी. इसके बाद गोली चलाने वाला फरार हो गया. घटना के बाद घायलावस्था में कौशल सिंह को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पत्नी ने कहा कि मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि बीजल नामक व्यक्ति रेकी कर रहा था, जबकि आशीष ने गोली मार दी.
बोले एसपी
पारिवारिक कलह को लेकर हत्या हुई है. मामले की जांच की जा रही है.आरोपित को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
राकेश कुमार, एसपी, खगड़िया
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान