Bihar News: खगड़िया में थाने से महिला दारोगा और चौकीदार गिरफ्तार, रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने पकड़ा

Bihar News: खगड़िया में नगर थाने से एक महिला सब इंस्पेक्टर और चौकीदार को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. दोनों को गिरफ्तार करके निगरानी की टीम पटना लेकर गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 5, 2025 2:20 PM
an image

Bihar News: खगड़िया में एक महिला दारोगा को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. निगरानी की टीम ने एक चौकीदार को भी गिरफ्तार किया है. खगड़िया के नगर थाना में यह कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार महिला सब इंस्पेक्टर सीमा कुमारी है. जबकि चौकीदार का नाम वीरू पासवान है. दोनों को गिरफ्तार करके निगरानी की टीम पटना लेकर गयी है. हालांकि पुलिस महकमे में अभी इस कार्रवाई को लेकर कोई कुछ बताने से परहेज कर रहा है.

केस निपटारा के बदले मांगी थी रिश्वत

मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के एक शख्स ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि दारोगा सीमा कुमारी ने केस के निपटारा को लेकर उनसे रिश्वत की डिमांड की है. सीमा कुमारी ने बेगूसराय के अनिल कुमार शाह से रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. तय डील के अनुसार, जब घूस की रकम दी गयी तो निगरानी की टीम ने दबिश डाल दी. 20 हजार रूपए लेते हुए निगरानी ने पकड़ा है.

ALSO READ: Petrol Pump: खुशखबरी! बिहार में पेट्रोल पंप खोलने के नियम हुए आसान

जाल बिछाकर निगरानी ने पकड़ा

निगरानी की टीम ने पहले चौकीदार वीरू पासवान को पकड़ा और उसके बाद महिला हेल्पलाइन की दारोगा सीमा कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों को लेकर निगरानी विभाग के अधिकारी पटना रवाना हुए हैं. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

समस्तीपुर में भी हाल में गिरफ्तार हुई थी महिला दारोगा

बिहार में रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के खिलाफ निगरानी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. हाल में ही समस्तीपुर जिले में एक महिला दारोगा और उसके ड्राइवर को घूस लेते पकड़ा गया था. 20 हजार रूपए रिश्वत के रकम के रूप में लिए गए थे. निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया था. इन कार्रवाई के अलावे भी पूर्व में कई अधिकारियों और कर्मियों को रिश्वत लेते हाल में निगरानी के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

खबर अपडेट की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version