रहमान सर ने थामा जनसुराज का दामन तो खान सर पहुंचे जदयू नेता के घर, इस मुद्दे पर हुई चर्चा

Khan Sir की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा है कि वो जदयू की सदस्यता ले सकते हैं. कुछ दिनों पहले खान सर ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. अब मनीष वर्मा से वो मिले हैं. ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है.

By Ashish Jha | November 22, 2024 1:38 PM
an image

Khan Sir: पटना. देश के चर्चित शिक्षक खान सर जदयू में शामिल हो सकते हैं. रहमान सर के जनसुराज में जाने की खबर के बीच खान सर ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मुलाकात की है. उनकी इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा है कि खान सर जदयू की सदस्यता ले सकते हैं. कुछ दिनों पहले खान सर ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी. अब मनीष वर्मा से वो मिले हैं. ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है.

मनीष वर्मा ने साझा की तसवीर

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने मुलाकात की तस्वीरों को अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. हालांकि मुलाकात की वजह उन्होंने अपने पोस्ट में बताई है. उन्होंने लिखा गया है, “आज पटना आवास पर बिहार और देश के जाने-माने शिक्षक खान सर का आना हुआ. उनके साथ बिहार की शिक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सहित बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई. निश्चित रूप से बिहार सहित पूरे देश के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को सुलभ बनाने में आपकी भूमिका सराहनीय है.”

नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं मनीष वर्मा

मनीष वर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. वे सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं. यही वजह है कि नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है और जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. अभी कुछ दिनों से मनीष वर्मा भी लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर सभाएं कर रहे हैं. लोगों से मिल रहे हैं. नीतीश कुमार के किए गए कामों के बारे में लोगों को बता रहे हैं. अब उनकी और खान सर की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

एक महीने पहले नीतीश से मिले थे खान सर

खान सर ने करीब एक महीने पहले नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. उस वक्त खान सर से मीडिया ने सवाल किया था कि क्या वे राजनीति में आने वाले हैं तो इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि वे राजनीति करेंगे तो पढ़ाएगा कौन. उस वक्त उन्होंने कहा था कि वे समय लेकर नीतीश कुमार से मिलने गए थे. बच्चों और पढ़ाई के विषय पर उनकी बात नीतीश कुमार से हुई थी. नीतीश कुमार से उस मुलाकात के बाद अब उनका जदयू महासचिव से मुलाकात ने सियासी गलियारे में उनके जदयू का दामन थामने की बात को हवा दे दी है. शुक्रवार को ही पटना के चर्चित रहमान कोचिंग के मेंटोर रहमान सर के जनसुराज में जाने की भी सूचना है.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version