Khan Sir Wife: मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने हाल ही में बिना बताए शादी कर ली है और अब वो इस खास मौके को अपने सबसे करीबी लोगों यानी अपने छात्रों के साथ मनाने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में 6 जून 2025 को पटना में एक विशेष भोज का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है.
स्टूडेंट्स हैं सबसे पहले
खान सर ने शादी की खबर सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को लाइव क्लास में दी थी. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में जो कुछ भी अच्छा हुआ है, वो छात्रों की वजह से ही हुआ है. उनका वजूद उनके स्टूडेंट्स से ही है इसलिए ये खुशी भी सबसे पहले उन्हीं के साथ बांटनी चाहिए. यही वजह है कि 6 जून को आयोजित होने वाला भोज सिर्फ छात्रों के लिए है.
छात्रों के लिए क्या होगा खास?
6 जून की इस पार्टी में भी रिसेप्शन की तरह स्वादिष्ट खाने का इंतजाम रहेगा, ताकि छात्र इस खास दिन का मजा दिल से और पेट भरकर ले सकें. बता दें कि रिसेप्शन पार्टी में एक ओर कव्वाली की महफिल में सुर गूंज रहे थे, तो दूसरी ओर स्वादिष्ट फूड के काउंटर्स सजे हुए थे. खासतौर पर फलों का काउंटर सभी ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. तराजू के आकार में खूबसूरती से फलों को सजाया गया था. सेब, अंगूर, कीवी जैसे दर्जनों फल काउंटर पर रखे गए थे.
वहीं स्टार्टर के लिए भी अलग-अलग काउंटर्स लगाए गए थे. इन काउंटर्स पर शाकाहारी से लेकर मांसाहारी तक दर्जनों आइटम मौजूद थे. पनीर टिक्का, वेज कबाब, चिकन लॉलिपॉप, फिश फिंगर्स जैसे व्यंजन मेहमानों को लुभा रहे थे. उम्मीद है कि ऐसी ही पार्टी 6 जून को छात्रों के लिए भी आयोजित की जाएगी.
पहली बार सामने आएंगी खान सर की पत्नी ?
बताया जा रहा है की इस पार्टी में खान सर की पत्नी ए.एस. खान भी मौजूद रहेंगी. रिसेप्शन पार्टी के दौरान खान सर की पत्नी पारंपरिक घूंघट में नजर आई थीं, जिससे लोगों के मन में उनका चेहरा देखने की एक्साईटमेंट बनी हुई है. कहा जा रहा है कि 6 जून के भोज में वे पहली बार बिना घूंघट के लोगों के सामने आ सकती हैं. यह इस आयोजन का सबसे चर्चित पल हो सकता है.
सोशल मीडिया पर उत्साह
इस भोज का आयोजन पटना में किया जा रहा है, हालांकि जगह अब तक सार्वजनिक रूप से कन्फर्म नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर पहले ही इस पार्टी को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस आयोजन का मकसद सिर्फ शादी की खुशी बांटना नहीं है, बल्कि यह दिखाना है कि एक शिक्षक और छात्र के रिश्ते में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि भावनाएं और अपनापन भी होता है. खान सर हमेशा अपने सरल और दिल से जुड़े अंदाज के लिए जाने जाते हैं, और यह आयोजन उसी का प्रमाण है.
(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: ‘शायद मैं उनके स्तर का नहीं…’, खान सर के रिसेप्शन में न बुलाए जाने पर गुरु रहमान का छलका दर्द
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान