खेलो इंडिया यूथ : सेपक टाकरा में मिला बिहार को पहला स्वर्ण

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गुरुवार को बिहार के खिलाड़ियों जीत का सिलसिला जारी रखते हुए कुल तीन पदक जीते. बीएमपी-5 मेंं खेले गये सेपक टाकरा के फाइनल में बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक पर कब्जा किया. बालक वर्ग में अपना दबदबा कायम रखते हुए बिहार की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बिहार की झोली पहला स्वर्ण डाला.

By DHARMNATH PRASAD | May 9, 2025 1:41 AM
an image

खेल संवाददाता, पटना : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में गुरुवार को बिहार के खिलाड़ियों जीत का सिलसिला जारी रखते हुए कुल तीन पदक जीते. बीएमपी-5 मेंं खेले गये सेपक टाकरा के फाइनल में बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक पर कब्जा किया. बालक वर्ग में अपना दबदबा कायम रखते हुए बिहार की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. साथ ही खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बिहार की झोली पहला स्वर्ण डाला. बालक वर्ग के फाइनल में बिहार के खिलाड़ियों ने अपने से मजबूत मणिपुर की टीम को 2-0 से पराजित किया. बिहार की टीम ने घरेलू दर्शकों के जोरदार समर्थन के बीच पहले सेट में जबरदस्त धैर्य दिखाया और कड़े मुकाबले में पहला सेट पहला सेट 17-15 जीता. दूसरे सेट में अपने दबदबे को कायम रखते हुए बिहार के खिलाड़ियों ने 15-11 से हरा कर हराया. बालिका वर्ग में भी बिहार की बेटियों ने रजत पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया. फाइनल मैच में बिहार की टीम ने मणिपुर को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने पदक विजेता को बिहार के खिलाड़ियों को बधाई दी. वही,बिहार सेपक टाकरा संघ के कोषाध्यक्ष करूणेश कुमार ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मणिपुर की टीम काफी मजबूत है. उसे हरा कर स्वर्ण पदक जीतना बड़ी बात है. जुडो ऋषभ ने दिलाया पटना के ज्ञान भवन में चल रही जुडो प्रतियोगिता में बिहार के ऋषभ ने जुडो के 81 किलो से ज्यादा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. इस वर्ग का स्वर्ण पदक राजस्थान और रजत पदक पंजाब को मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version