Photos: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का हुआ आगाज, पटना में रंगारंग कार्यक्रम की देखिए तस्वीरें
Photos: पटना में रंगारंग कार्यक्रम के बीच खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज हुआ. पीएम मोदी ने वीडियो संदेश जारी किया. सीएम नीतीश कुमार ने पटना में मसाल जलाकर खेलो इंडिया गेम्स का आगाज किया.
By ThakurShaktilochan Sandilya | May 4, 2025 7:47 PM
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से पारितोष शाही और अभिनंदन पांडे: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आगाज रविवार को हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया. बिहार के पटना समेत 5 शहरों में भी इसका आयोजन किया जा रहा है. रविवार की शाम को रंगारंग कार्यक्रम के बीच इसका शुभारंभ हुआ. पटना में सीएम नीतीश कुमार ने मशाल का प्रज्वलन किया. पीएम और सीएम दोनों ने संबोधित भी किया.
पीएम मोदी ने भोजपुरी में किया स्वागत
पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आगाज के अवसर पर वीडियो संदेश जारी किया.उन्होंने भोजपुरी में खिलाड़ियों का स्वागत किया.
प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स को एक सटीक प्लेटफॉर्म बताते हुए पीएम ने बिहार के होनहार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की भी तारीफ की जिन्होंने हाल में ही आइपीएल मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करके सबको चौंकाया है.
बिहार कर रहा मेजबानी
पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस खेल का उद्घाटन हुआ. बिहार पहली बार खेलो इंडिया की मेजबानी कर रहा है.
देशभर से आए हजारों खिलाड़ी
चार से 15 मई तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर के करीब 10 हजार खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए हैं.
सीएम नीतीश ने किया भव्य उद्घाटन
रविवार को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में रंगारंग कार्यक्रम के बीच सीएम नीतीश ने रविवार को इसका भव्य उद्घाटन किया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.